ग्वालियर। सतना जिले के उचेहरा जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम के निर्माण में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी के बाद अब ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर स्थित उनके आवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा है. हालांकि इन दौरान उनकी पत्नी और बच्चे घर में मौजूद नहीं थे. उनके आवास को सील कर दिया गया है.
दरअसल, सतना जिले के उचेहरा जनपद सीईओ अरविंद शर्मा द्वारा मुक्तिधाम निर्माण की राशि के भुगतान में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए. उचेहरा जनपद के ननदहा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया. यह कार्य 4 लाख 40 हजार रुपए में हुआ था इस कार्य की राशि का भुगतान के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी जिस पर सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था और वह लोकायुक्त कार्यालय रीवा पहुंचा गया.