ग्वालियर। बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी द्वारा बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. अब प्रीतम लोधी सरकार और सरकार के मंत्रियों पर भी निशाना साथ रहे हैं. प्रीतम लोधी ने कहा है इस कथा वाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री को यहां पर मंत्री लांच कर रहे हैं. 2023 के लिए मंत्रियों पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो पा रही है. इसलिए इसे अभी से लांच किया जा रहा है और यह मंत्रियों की सोची और समझी साजिश है. (well planned conspiracy)
ग्वालियर में लोधी ने दिखाए बागी तेवर, बोले-विधानसभा चुनाव के पहले धीरेंद्र शास्त्री को लांच करना सोची समझी साजिश - धीरेंद्र शास्त्री को लांच करना सोची समझी साजिश
भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी ने अब बागी तेवर अपना लिए हैं. बागी लोधी ने Bageshwar Dham के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री के साथ अब प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियों को भी निशाने पर ले लिया है. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के लिए कहा कि उन्हें सोची समझी साजिश के तहत सरकार की ओर से लांच किया गया है. मुझे चाहे अपनी आहुति देनी पड़े लेकिन मैं झुकुंगा नहीं. पूरे प्रदेश में बड़ी यात्रा निकालुंगा. (pritam lodhi showed rebellious attitude in gwalior)
मोदी और अमित शाह से मिलेंगे प्रीतमः इसके साथ ही प्रीतम लोधी ने एलान किया है कि 2023 से पहले वह पूरे प्रदेश में एक बड़ी यात्रा निकालने जा रहे हैं. जिस में एससी-एसटी और ओबीसी का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां बरसों से बड़े नेता जो अपनी बपौती समझ रहे हैं. वह इस धीरेंद्र कुमार शास्त्री का फायदा ले रहे हैं. धर्म की आड़ में वोट बैंक को कन्वर्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस jan jagran yatra से पहले में पीएम मोदी और अमित शाह से भी मिलने जा रहा हूं. अंचल की जितने भी बड़े नेता है, जिन्होंने धर्म और जनता को बेवकूफ बनाकर मोटा पैसा इकट्ठा किया है मय सुबूत के उनके सामने रखने वाला हूं. (Pritam will meet modi and amit shah)