मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने बैंक से लिया लाखों रुपए का लोन, तैयार किए किसान की जमीन के फर्जी दस्तावेज - किसान की जमीन पर फर्जी लोन

ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा किसान की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का लोन लेने का मामला सामने आया है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 27, 2020, 12:57 PM IST

ग्वालियर।जिले में किसान की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर अज्ञात बदमाशों ने बैंक से लाखों रुपए का लोन किसान के नाम पर ले लिया. किसान को इस बात की जानकारी तब लगी जब उसके पास बैंक से नोटिस पहुंचा. नोटिस मिलने के बाद किसान ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत थाने में की है, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किसान के साथ धोखाधड़ी

ये मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद से सामने आया है, जहां के निवासी मानवेंद्र सिंह अपने पिता वीरेश्वर सिंह के साथ रहते हैं और पिता-भाई मिलकर अपनी जमीन पर खेती-किसानी करते हैं. कुछ दिनों पहले किसान के पास एक नोटिस सिटी सेंटर स्थित बैंक से पहुंचा. जब उस नोटिस के बारे में किसान ने जांच की तो पता चला कि उसके नाम पर दर्ज जमीन पर किसी अज्ञात बदमाश के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर उन दस्तावेजों पर 9 से 10 लाख तक का लोन ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें-थाने से 50 मीटर दूर युवक की बेरहमी से हत्या, लोगों की मदद से गिरफ्तार हुए आरोपी

जानकारी के मुताबिक ICICI बैंक से लोन लेकर पैसे निकाले गए हैं. वहीं इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर दूसरी बैंक एक्सिस से भी बदमाशों ने लोन लिया है. अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत लेकर किसान यूनिवर्सिटी थाना पहुंचा, जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों से मिलकर इस लोन को निकाला होगा. फिलहाल पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details