ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा ग्वालियर के जिला न्यायालय के बाहर लगी युवाओं की भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है. यहां चपरासी, ड्राइवर, वॉचमैन, माली, स्वीपर के पदों पर भर्ती हो रही है. 15 पदों पर हाई कोर्ट ने विज्ञापन निकाला था. इन पदों पर 11 हजार युवाओं ने आवेदन किए हैं. इनमें अधिकतर युवा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एलएलबी, सिविल जज की तैयारी करने वाले, बीटेक, एमबीए और पीएचडी होल्डर हैं. (PhD Holders Applied For Job of Peon)
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति जिला कोर्ट के बाहर लगी हजारों युवाओं की भीड़
साक्षात्कार के लिए जिला कोर्ट के बाहर सुबह से कतार लगना शुरू हो गई. यह कतार संजय कांप्लेक्स तक थी. लड़कों के साथ लड़कियों ने भी आवेदन किए. दो दिनों तक इन पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार होने हैं. दरअसल जिला एवं सत्र न्यायालय में 5 पद ड्राइवर, 5 वाच मेन, 2 माली, 1 स्वीपर, 2 चपरासी के पदों पर भर्ती होनी है.
इन पदों पर आवेदन करने वाले को 400 रुपए फीस का निर्धारण किया गया था. हाई कोर्ट ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. ग्वालियर के जिला न्यायालय के पदों पर भर्ती के लिए 11 हजार आवेदन आए हैं. इनकी भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होनी है.
unemployed tribe youth को 50 करोड़ के वाहन देगी शिवराज सरकार, राशन आपके द्वार योजना की भी होगी शुरुआत
15 पदों पर 2 दिन तक 17 बोर्ड के जज करेंगे साक्षात्कार
आवेदनों की संख्या को देखते हुए शनिवार और रविवार का दिन साक्षात्कार के लिए निर्धारित किया है. आवेदनों की संख्या को देखते हुए जजों के 17 बोर्ड बनाए है, जो दस्तावेजों की जांच कर साक्षात्कार करेंगे. साक्षात्कार पूरा होने के बाद अंतिम सूची निकाली जाएगी. साक्षात्कार के लिए लगी युवाओं की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया. इस बार पिछली बार की तुलना में कम आवेदन आए हैं, क्योंकि पूरे प्रदेश में भर्ती हो रही है. इस कारण दूसरे जिलों के उम्मीदवार नहीं आ सके.
एलएलबी, बीटेक, एमबीए और पीएचडी तक के युवा लाइन में लगे
हैरत की बात ये है चपरासी, ड्राइवर, वॉचमैन, माली, स्वीपर के पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट, एलएलबी, सिविल जज की तैयारी करने वाले, बीटेक, एमबीए और पीएचडी तक के बेरोजगार युवकों ने एप्लाई किया है. छात्रों का कहना है कि इस समय बेरोजगारी इतनी है कि पढ़ाई भी नहीं कर पा रही हैं. यही वजह है कि अब हमारी कोशिश यह है महज 5 से 10 हजार की सरकारी नौकरी मिल जाए. जिससे हम अपना जीवन-यापन कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं.
वादा ना भूल! कहां हैं 2 करोड़ नौकरियां, मंत्री कुलस्ते बोले-पुराना हिसाब तो कर लो, लेकिन महंगाई हमारे कंट्रोल में नहीं