ग्वालियर। शहर में प्रशासन के निर्देश के बावजूद नगर निगम सीमा के भीतर शराब की दुकानें नहीं खोली गई हैं. ऐसे में सरकार को मिलने वाली रोजाना की लाइसेंस फीस का भुगतान कैसे होगा, इस बात पर कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. शासन स्तर पर पहले ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानें खोली गई थीं. बाद में 20 मई को आबकारी विभाग के निर्देश के बाद शहर की अंग्रेजी और देसी दुकानें खोली जानी चाहिए थी, लेकिन ठेकेदारों ने ये दुकानें नहीं खोली.
ग्वालियर में 400 करोड़ के आबकारी ठेकों को दो ग्रुप ने ले लिया है, लेकिन वह सरकार से लाइसेंस फीस में रियायत की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते जो नए ठेके 1 अप्रैल से संचालित किए जाने थे, वो लॉकडाउन के कारण ठेके विलंब से खुले हैं. इससे ठेकेदारों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे हालात में वे सरकार को तय लाइसेंस फीस नहीं चुका सकते हैं. जिले में फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र की अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानें खोली गई हैं. जबकि शहर की एक दर्जन से ज्यादा अंग्रेजी और देसी शराब दुकानों पर ताले लटके हुए हैं. शराब खरीदने लोग ग्रामीण इलाके में जा रहे हैं.