मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया जीतू उर्फ लक्ष्मण सिंह चौहान के साथ घूमता मिला आरक्षक, दोनों पर मामला दर्ज - हजीरा थाना पुलिस ग्वालियर

शराब माफिया जीतू उर्फ लक्ष्मण सिंह चौहान के कब्जे से पुलिस कर्मियों को दिया जाने वाला वायरलेस सेट भी बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Liquor mafia Jeetu aka Laxman Singh Chauhan
शराब माफिया जीतू उर्फ लक्ष्मण सिंह चौहान

By

Published : Jan 12, 2021, 2:05 AM IST

ग्वालियर। शहर के महू जमाहर इलाके में शराब माफिया को घेरने गई पुलिस को अपने ही आरक्षक की मौजूदगी ने हैरान कर दिया. शराब माफिया जीतू उर्फ लक्ष्मण सिंह चौहान के कब्जे से पुलिस कर्मियों को दिया जाने वाला वायरलेस सेट भी बरामद हुआ है. आरोपी आरक्षक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. शराब माफिया लक्ष्मण सिंह चौहान और आरक्षक लेखराज सिंह के खिलाफ हजीरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शराब माफिया जीतू उर्फ लक्ष्मण सिंह चौहान के साथ घूमता मिला आरक्षक

दरअसल नौ मामलों में वांछित माफिया जीतू उर्फ लक्ष्मण सिंह चौहान महू जमाहर इलाके में होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन पुलिस उस समय अचरज में पड़ गई, जब आरक्षक लेखराज सिंह के साथ बाइक पर घूमता मिला. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर लेखराज ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इस बीच लेखराज वहां से गायब हो गया. शराब माफिया जीतू चौहान पुलिस का वायरलेस सेट लटकाए हुए था. हजीरा पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.

शराब माफिया जीतू उर्फ लक्ष्मण सिंह चौहान

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि यह वारलेस सेट किसके नाम जारी हुआ था. जीतू चौहान ने पुलिसकर्मी पंकज सिंह तोमर, राजीव सिंह से अच्छी दोस्ती की बात कबूली है. पंकज पहले मुरार थाने में पदस्थ था. एसपी ने पिछले ही सप्ताह उसे लाइन अटैच किया है. लेखराज सिंह के बारे में अभी पता चला है कि वह पहले हजीरा थाने में पदस्थ था. उसी दौरान उसकी शराब माफिया जीतू चौहान से नजदीकियां बढ़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details