उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही तेंदुए की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. बांधवगढ़ में जहां सप्ताह भर में लगातार तेंदुए की मौत का मामला थमा भी नहीं था कि फिर एक तेंदुए की मौत ने प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिया हैं. मृत तेंदुओं के गले व शरीर के अन्य हिस्सों में बाघ के दांतों के निशान भी मिले हैं. नवंबर माह में चौथे तेंदुए की मौत हुई है.
बाघ के हमले से मौत होने की संभावना:जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ के पनपथा बफर क्षेत्र की करौंदिया बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 609 से लगे राजस्व क्षेत्र की सीमा के पास गश्ती दल को तेंदुआ शावक मृत हालत में मिला. मृत शावक की उम्र लगभग 7 से 8 माह बताई जा रही है. गश्ती दल ने तुरंत प्रबंधन को सूचना दी. जिसके बाद प्रबंधन और डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसका परीक्षण कराया गया. मामले में बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया किसी बाघ के हमले से तेंदुए की मौत होना बताया जा रहा है.