ग्वालियर। जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शहर की सीमा से सटे इलाके बीलपुरा और सिगोरा गांव के बीच में यह तेंदुआ रविवार को कुछ ग्रामीणों ने देखा है. यह तेंदुआ पगडंडी से होता हुआ खेतों की तरफ आया और फिर झाड़ियों में ओझल हो गया. पिछले 3 महीनों में यह तीसरी घटना है जिसमें तेंदुआ शहर के आसपास देखे जा रहे हैं. इससे पहले सिकंदर कंपू और गिरवाई क्षेत्र में भी तेंदुए विचरण करते हुए देखे गए थे.
मोबाइल कैमरे कैद हुआ तेंदुआ:नया मामला पुरानी छावनी इलाके में सामने आया है. यहां सिगोरा गांव में स्थित एक मस्जिद की छत से कुछ लोगों ने तेदुएं के खेतों में विचरण करते हुए फुटेज भी अपने मोबाइल में कैद किए हैं. खास बात यह है कि हाल ही में देखे गए तेंदूए में से किसी की भी सही लोकेशन वन विभाग के कर्मचारी ट्रेस नहीं कर सके हैं. लोगों को कई दिनों तक दहशत के साए में जीना पड़ा है. अलबत्ता लोगों ने यह तेंदुए आराम से घूमते हुए देखे हैं. सिकंदर कंपू इलाके में आए तेंदुए ने एक कुत्ते का शिकार किया था वही गिरवाई क्षेत्र में तेंदुआ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया था.