मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior: छावनी इलाके में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

ग्वालियर के छावनी इलाके में तेंदुआ देखा गया है जिसका वीडियो भी सामने आया है. पग मार्क के जरिए अब वन विभाग तेंदुए को ट्रैस करने की कोशिश कर रहा है.

leopard seen in gwalior
ग्वालियर में दिखा तेंदुआ

By

Published : Feb 27, 2023, 9:09 PM IST

ग्वालियर। जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शहर की सीमा से सटे इलाके बीलपुरा और सिगोरा गांव के बीच में यह तेंदुआ रविवार को कुछ ग्रामीणों ने देखा है. यह तेंदुआ पगडंडी से होता हुआ खेतों की तरफ आया और फिर झाड़ियों में ओझल हो गया. पिछले 3 महीनों में यह तीसरी घटना है जिसमें तेंदुआ शहर के आसपास देखे जा रहे हैं. इससे पहले सिकंदर कंपू और गिरवाई क्षेत्र में भी तेंदुए विचरण करते हुए देखे गए थे.

मोबाइल कैमरे कैद हुआ तेंदुआ:नया मामला पुरानी छावनी इलाके में सामने आया है. यहां सिगोरा गांव में स्थित एक मस्जिद की छत से कुछ लोगों ने तेदुएं के खेतों में विचरण करते हुए फुटेज भी अपने मोबाइल में कैद किए हैं. खास बात यह है कि हाल ही में देखे गए तेंदूए में से किसी की भी सही लोकेशन वन विभाग के कर्मचारी ट्रेस नहीं कर सके हैं. लोगों को कई दिनों तक दहशत के साए में जीना पड़ा है. अलबत्ता लोगों ने यह तेंदुए आराम से घूमते हुए देखे हैं. सिकंदर कंपू इलाके में आए तेंदुए ने एक कुत्ते का शिकार किया था वही गिरवाई क्षेत्र में तेंदुआ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया था.

Read More: टॉपिक से जुड़ी कुछ दिलचस्प खबरें भी पढ़ें

पग मार्क से तेंदुए की तलाश: वन विभाग के अधिकारियों के पास भी यह 20 सेकंड का तेंदुए का वीडियो पहुंचा है. वीडियो पहुंचने के बाद अधिकारियों ने अपने कुछ कर्मचारियों को तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि बीलपुरा में वन विभाग की चौकी भी है. चौकी का अमला भी तेंदुआ की आमद से बेखबर है. सिगोरा गांव की मस्जिद से तेंदुए की मौजूदगी से लोगों को सतर्क किया जा रहा है. लोग अब वन विभाग के अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि तेंदुए के पग मार्क से उसका पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details