मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय से एलईडी टीवी चोरी - gwalior sp

ग्वालियर में अज्ञात चोरों ने इस बार अपना निशाना नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय को बनाया है. कार्यालय की अलमारियों के ताले तोड़कर दस्तावेजों की छानबीन कर एलईडी टीवी लेकर चोर भाग निकले हैं.

LED TV stolen from Gwalior Municipal Public Relations Office
नगर निगम जनसंपर्क कार्यालय से एलईडी टीवी चो्री

By

Published : Aug 4, 2020, 9:04 PM IST

ग्वालियर।जिले में अज्ञात चोरों ने इस बार नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय को निशाना बनाया है. चोर कार्यालय की अलमारियों के ताले तोड़कर दस्तावेजों की छानबीन कर एलईडी टीवी लेकर भाग निकले हैं. अधिकारी दस्तावेज को लेकर जांच कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने चोरी की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, शहर में ईद, रविवार और रक्षाबंधन पर तीन दिन की छुट्टी थी उसी कारण सभी शासकीय कार्यालय बंद थे. तभी चोरों ने मौका पाते हुए फूल बाग चौराहा स्थित नगर निगम जनसंपर्क कार्यालय को अपना निशाना बनाया और कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. वहीं कार्यालय में लगी एक एलईडी टीवी चोर लेकर भाग निकले हैं. मामाले की जानकारी नगर निगम कर्मचारी को आज सुबह मिली जब वह मंगलवार की सुबह कार्यालय खोलने के लिए पहुंचे. जहां ताले टूटे हुए देख चोरी की वारदात का पता लगा.

शासकीय कार्यालय में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस के अंदर जाते ही दस्तावेजों को बिखरा हुआ देखा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने फाइलों की गिनती शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details