मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में फीका पड़ा बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, मुट्ठी भर नेताओं के साथ सांसद ने किया प्रदर्शन

प्रदेशभर में बीजेपी ने आज मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया. लेकिन ग्वालियर में बीजेपी का प्रदर्शन फीका पड़ गया. प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी कम थी कि ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को आनन-फानन में अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वापस लौटना पड़ा.

BJP protest faded
फीका पड़ा बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 24, 2020, 3:50 PM IST

ग्वालियर।आज पूरे प्रदेशभर में बीजेपी ने मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया. इसी कड़ी में ग्वालियर में भी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की अगुवाई में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे. लेकिन इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी कम थी कि ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को आनन-फानन में अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वापस लौटना पड़ा. इस प्रदर्शन में पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता नहीं पहुंचे जिसके चलते यह प्रदर्शन पूरी तरह से फेल नजर आया.

फीका पड़ा बीजेपी का विरोध प्रदर्शन


बता दें बीजेपी ने प्रदेश में चलाई जा रही एंटी भू माफिया मुहिम में भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आज पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट में जाकर प्रदर्शन किया. ग्वालियर में प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि वह प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के खिलाफ नहीं है. लेकिन इस मुहिम में कुछ लोगों को टारगेट किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ बेगुनाह लोगों को भी परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में भू-माफिया को चिन्हित कर उनकी लिस्ट जारी करें.


विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भी आने वाले दिनों में ग्वालियर कलेक्टर को भू माफिया की सूची सौंपेगी. जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. साथ ही इस प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर का सबसे बड़ा भू-माफिया बताते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details