नेता प्रतिपक्ष का ग्वालियर SP को पत्र, आर्थिक संकट में सरकार, मेरे सुरक्षा प्रोटोकॉल को किया जाए कम - गोविंद सिंह का ग्वालियर एसपी को पत्र
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह अपने पत्र को लेकर चर्चाओं में हैं. दरअसल कांग्रेस नेता ने ग्वालियर एसपी को पत्र लिखते हुए कहा कि ''सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है, इसलिए मेरे सुरक्षा प्रोटोकॉल को कम किया जाए.''
नेता प्रतिपक्ष का ग्वालियर SP को पत्र
By
Published : May 29, 2023, 2:07 PM IST
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने प्रोटोकॉल के तहत चलने वाले फॉलो वाहन से एक वाहन कम करने के लिए ग्वालियर एसपी को पत्र लिखा है. साथ ही इस पत्र के जरिए गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ''इस समय मध्य प्रदेश सरकार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है, इस कारण मैंने फॉलो वाहन में तैनात सुरक्षा स्टाफ को पायलट वाहन में बैठाकर एक वाहन कम करने की व्यवस्था शुरू कर दी है.''
नेता प्रतिपक्ष का ग्वालियर SP को पत्र
आर्थिक संकट से जूझ रही सरकार:नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि ''मेरी सुरक्षा हेतु मेरे वाहन के आगे पायलट वाहन और फॉलो वाहन लगाए जाते हैं. चूंकि मेरा महीने में अनेक बार ग्वालियर से विधानसभा क्षेत्र लहार एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में आना जाना होता रहता है. मध्य प्रदेश शासन वर्तमान में आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इस कारण मैंने भिंड जिले में फॉलो वाहन में तैनात सुरक्षा स्टाफ को पायलट वाहन में बैठाकर एक वाहन कम करने की व्यवस्था शुरू की है. अतः अनुरोध है कि इसी तरह ग्वालियर जिले में भी मेरे प्रोटोकॉल व्यवस्था को कम किया जाए जिससे अपव्यय से बचा जा सके.''
शिवराज सरकार पर साधा निशाना: गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लगातार ग्वालियर चंबल अंचल में सक्रिय है और महीने में उनके कई बार दौरे भी हो रहे हैं. गोविंद सिंह लगातार अंचल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चुनावी रणनीति बना रहे हैं. वहीं, इस दौरान वह अपनी विधानसभा लाहौर में भी कार्यकर्ताओं से और लोगों से मुलाकात करने के लिए जाते हैं. वह कई बार रेत माफिया को लेकर शिवराज सरकार पर आरोप लगा चुके हैं कि माफियाओं का पैसा श्यामला हिल्स तक पहुंचता है.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान, आज भारत के लिए काला दिन, राहुल गांधी से डरी भाजपा
पानी की तरह बह रही जनता की कमाई: इस पत्र के जरिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है. इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि अपव्यय हो.'' उनका कहना है कि ''इस समय शिवराज सरकार के तमाम मंत्री, विधायक और उनके छोटे-छोटे नेता फॉलो गाड़ी के साथ-साथ सुरक्षा में पुलिसकर्मी भी तैनात रखे हैं. वह पूरी तरह इसका दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि सरकार वैसे भी आर्थिक संकट से जूझ रही है, ऐसे में जो प्रदेश की जनता की कमाई है वह पानी की तरह बह रही है.''