ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव है. चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीते दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बयान दिया. जिसके बाद से ही पूरी कांग्रेस सिंधिया पर हमलावर है. एक बार फिर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को चापलूस बताया है.
सिंधिया परिवार चापलूस: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया परिवार पर बड़ा बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया परिवार को चापलूस बताया है. उन्होंने कहा है कि वह व्यक्ति और पूरा खानदान जो राजीव, सोनिया और राहुल गांधी के पीछे चापलूसी कर काम करते थे. उनके पीछे लगकर पिछलगा वाले व्यक्ति उनके नाम पर पूरे खानदान ने मंत्रिमंडल लाभ उठाया. ऐसे लोग ऐसे नेताओं के बारे में शर्मनाक टिप्पणी करते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है. इस तरह के लोगों को आत्मविवेचना करना चाहिए. डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि व्यक्ति को अपनी हैसियत के हिसाब से टिप्पणी करना चाहिए.