ग्वालियर। धार जिले के कारम नदी पर बन रहे डैम में रिसाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि निर्माण एजेंसी सार्थक कंस्ट्रक्शन में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों की हिस्सेदारी है. इसलिए उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. तमाम मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ एस कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक भाग लेता है. इस कंपनी के मालिक के यहां सभी अधिकारी और मंत्री नतमस्तक होते हैं. उनके यहां कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
कंपनी पर छापा क्यों नहीं पड़ा :नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि उसके कई महल बने हुए हैं, उन पर छापा क्यों नहीं डलवा रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने शिवराज सिंह जी को पत्र लिखा था कि हम विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे और विस्तार से चर्चा करेंगे. वहीं आपके पिछले कार्यकाल में कारनामों की पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समय वर्षाकालीन सत्र 4 सप्ताह से कभी भी कम नहीं हुआ.