ग्वालियर।मध्यप्रदेश में अवैध खनन के लिए बदनाम भिंड जिले में चुनाव नजदीक आते ही सियासत शुरू हो गई है. अवैध खनन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि इस मामले में लगातार कई कार्रवाई की गई हैं. इसका परिणाम है कि अब जिले में अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है. गोविंद सिंह राजपूत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि राजपूत किस नंबर का चश्मा पहनते हैं.
मंत्री राजपूत बोले- अब नहीं हो रहा अवैध खनन :मंत्री राजपूत ने कहा है कि मैंने खुद जिले के पुलिस अधीक्षक को कहा है कि अगर जिले में अवैध परिवहन की शिकायत मिली तो इसकी जवाबदेही आपकी होगी. जिले में इस समय अवैध परिवहन पूरी तरह बंद है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इस बयान के बाद अब नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का भी बयान सामने आया है.