ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है और ये देखकर अब बीजेपी व कांग्रेस के बीच जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं. कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामले खत्म हो चुके हैं. उसके बावजूद भी उन्हें जिला बदर के नोटिस जारी किए जा रहे हैं.
बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं पर करा रही झूठे मुकदमे अफसरों को दी चेतावनी :डॉ. गोविंद सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बीजेपी का औजार बनकर प्रशासनिक अधिकारी काम ना करें. ग्वालियर की वार्ड 19 में बीजेपी नेता बलबीर सिंह तोमर भाजपा की रीतिनीति से खफा होकर जब कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस पार्टी ने माताजी को कांग्रेस का पार्षद प्रत्याशी बनाया तो भाजपा के इशारे पर ग्वालियर के प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके बेटे को जिला बदर का नोटिस दे दिया.
भाजपा बौखला गई है :उन्होंने कहा कि प्रशासन ने नोटिस में जिन मामलों का हवाला दिया है उनमें से 4 मामलों में खुद पुलिस ने यह माना कि मामले झूठी दर्ज हुए थे. पिछला मुकदमा उनके खिलाफ एक साल पहले सामान्य गालीगलौज का था. ऐसे में इस तरह की कार्रवाई बताती है कि किस तरीके से भाजपा बौखलाई हुई है.
सरकार के आदेश का नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने किया विरोध, कहा- प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को मिल रहा बढ़ावा
भाजपा प्रवक्ता बोले- कांग्रेस हताश है :इधर, इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता वैसे ही हताश और निराश है, जिसके चलते वह चुनाव प्रचार में नहीं निकल रहा है. कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा भाजपा के सिर मढ़ना चाहती है. इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने कुछ गलत कार्रवाई की है तो उसके पास तो कई वकील हैं, वह कोर्ट जाएं और न्याय की गुहार लगाएं. (Leader of Opposition Dr Govind Singh allegation) (BJP false cases against our workers)