मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. गोविंद सिंह ने की सिंधिया की तारीफ, कहा- दिग्विजय और ज्योतिरादित्य में कोई दुश्मनी नहीं है... - डॉक्टर गोविंद सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बयान

भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्यामला हिल्स में पांच नंबर बंगला मिलने के बाद दिग्विजय सिंह के पड़ोसी हो गए हैं. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया और दिग्विजय सिंह में कोई दुश्मनी नहीं है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत होती है. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की.

doctor govind singh
डॉ गोविंद सिंह

By

Published : May 10, 2022, 4:32 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पड़ोस में बंगला मिलने पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि दोनों में कोई दुश्मनी नहीं है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी होती है. आगे भी होगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग है. सिंधिया से हमारी भी कोई दुश्मनी नहीं है. मिलेंगे तो मान सम्मान भी देंगे, लेकिन जहां कमी होगी वहां उन्हें कटघरे में भी खड़ा करेंगे. (doctor govind singh statement on jyotiraditya scindia bungalow)

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह

श्यामला हिल्स में मिला बंगलाः दरअसल, भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्यामला हिल्स में जो पांच नंबर बंगला मिला है, वह दिग्विजय सिंह के पड़ोस में स्थित है. इसके चलते नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से बंगले को लेकर जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सिंधिया जी भारत सरकार के मंत्री हैं तो उन्हें बांग्ला लेने का अधिकार है. (jyotiraditya scindia new bungalow in bhopal)

18 साल बाद पूरी हुई सिंधिया की मुराद, भोपाल में मिला बंगला, बन गए दिग्विजय सिंह के पड़ोसी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के पुराने संबंध हैं. राजनीतिक संबंध अलग बात है. विचारधारा की लड़ाई हो सकती है, लेकिन दिग्विजय सिंह और सिंधिया के बीच को बैर नहीं है. सिंधिया हमारे कोई दुश्मन नहीं है. उन्हें बंगला मिलना कोई बड़ी बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details