ग्वालियर।नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद डॉक्टर गोविंद सिंह ग्वालियर पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने डॉक्टर गोविंद सिंह का जोरदार स्वागत किया. डॉ गोविंद सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी में मैं कार्यकर्ता की हैसियत से काम करता हूं. पार्टी जो जिम्मेदारी देती है, उसे ईमानदारी से पूरा करता हूं. हमारी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और साथी मिलकर आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई और जन समस्याओं कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करेगी. (Leader of Opposition Dr. Govind Singh in Gwalior)
सिंधिया को लेकर कही यह बातःगोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके से लगातार महंगाई बढ़ रही है, पूरा प्रदेश कर्ज में डूब रहा है. फिर भी शिवराज सरकार को विकास दिखाई दे रहा है. सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी न चैलेंज के रूप में माना है और न कभी मानूंगा. अगर सिंधिया इतने बड़े होते तो अपनी ही एक साधारण कार्यकर्ता से बुरी तरह नहीं हारते. सिंधिया को सिर्फ उन लोगों ने चैलेंज माना है जो उनकी चरण वंदना करते हैं. (Govind Singh statement on jyotiraditya scindia)