ग्वालियर। इस समय शहर में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. यही वजह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों को बेड की किल्लत होने लगी है. इसी बीच मरीजों के लिए सुखद खबर यह हैं कि शहर का एक युवा नेता और सिंधिया समर्थक 200 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार करवा रहा है. यह अस्थाई अस्पताल मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में बनकर तैयार हो जाएगा. इस अस्पताल में मरीजों के लिए 200 बेड तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही इसमें 15 से 20 ऑक्सीजन बेड भी रहेंगे. यह अस्पताल युवा नेता पुनीत शर्मा ने अपने खर्चे पर तैयार किया है.
खुद के खर्चे से तैयार करवा रहे 200 बेड वाला अस्थाई अस्पताल - फैसिलिटेशन सेंटर
ग्वालियर शहर के एक युवा नेता ने सराहनीय काम किया है. वह खुद के खर्चे से 200 बेड वाला अस्थाई अस्पताल तैयार करवा रहे है. यह अस्पताल कोविड मरीजों के लिए बनाया जा रहा है.
पुनीत शर्मा अपने खर्चे से तैयार करवा रहे 200 बेड का अस्थाई अस्पताल
यूं तो ग्वालियर चंबल अंचल में कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद है, लेकिन उनकी तरफ से मरीजों के लिए अभी तक ऐसा सराहनीय कदम नहीं उठाया गया है, जिसकी तारीफ की जा सकें, पर युवा नेता पुनीत शर्मा ने मरीजों के लिए सराहनीय कदम उठाया है.
पुनीत शर्मा द्वारा खुद के खर्चे से कोविड मरीजों के लिए 200 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा है. यह अस्पताल 24 घंटे में बनकर तैयार हो जाएगा.
200 बेड के अस्थाई अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा तैनात
200 बेड के अस्थाई अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा. साथ ही सुबह-शाम यहां पर डॉक्टर की टीम भी राउंड लगायेगी. वहीं अगर अस्पताल में किसी भी मरीज की तबीयत बिगड़ती है, तो उसे शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रेफर किया जाएगा. मरीजों की देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ हर वक्त मौजूद रहेगा. उनको समय-समय पर दवाई देना सहित मोटिवेट करने की जिम्मेदारी पैरामेडिकल स्टाफ की रहेगी. यह पूरा अस्थाई अस्पताल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य की निगरानी में भी रहेगा. स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के अधिकारी भी समय-समय पर अस्पताल की मॉनिटरिंग करते रहेंगे.