मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वकीलों ने फिर उठाई एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में कामकाज हुआ ठप

ग्वालियर में वकीलों ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को पास किये जाने की मांग उठाई है जिसके चलते मंगलवार को ग्वालियर खंडपीठ में वकीलों ने हड़ताल की.

वकीलों ने उठाई एडवोकेट प्रोटेक्शन की मांग

By

Published : Jun 18, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 3:14 PM IST

ग्वालियर। कोर्ट में वकीलों की सुरक्षा और सालों से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर एक बार फिर वकीलों ने हड़ताल की है. जिसके चलते मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ से लेकर फैमिली कोर्ट तक का काम प्रभावित हुआ. कुछ मामलों में पक्षकार खुद ही पेश हुए, जबकि कुछ में आगे की तारीख लेकर चले गये.

वकीलों ने उठाई एडवोकेट प्रोटेक्शन की मांग

पिछले काफी वक्त से वकील अपनी सुरक्षा को लेकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को पास किए जाने की मांग कर रहे हैं. वकील रोजाना की तरह ग्वालियर खंडपीठ और जिला न्यायालय पहुंचे, लेकिन जिला न्यायालय में स्थानीय अवकाश होने की वजह से ग्वालियर खंडपीठ पहुंचे, जहां कुछ देर प्रदर्शन कर वापस चले गये. एक महीना छुट्टी बीतने के बाद सोमवार से ही कोर्ट में काम शुरू हुआ था, लेकिन वकीलों की दूसरे दिन की हड़ताल से कामकाज प्रभावित हुआ है.

Last Updated : Jun 18, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details