मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Nov 24, 2020, 9:22 PM IST

ETV Bharat / state

ठेलेवाले पर पानी फेंकने वाले SDM की नेम प्लेट पर वकील ने पोती स्याही

SDM अनिल बनवारिया ने ग्वालियर में मास्क नहीं लगाने पर एक ठेलेवाले के मुंह पर पानी फेंक दिया था. उनकी इस बदतमीजी से शहर के लोगों में काफी नाराजगी है. एक वकील ने SDM अनिल बनवारिया के ऑफिस के बाहर उनकी नेम प्लेट पर काली स्याही पोत दी.

black ink on SDM Anil Banwaria office name plate
वकील ने पोती काली स्याही

ग्वालियर। झांसी रोड क्षेत्र पर SDM अनिल बनवारिया ने एक ठेलेवाले के साथ अभद्रता की थी. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. SDM ने आम जनता के साथ बदतमीजी की थी, जिससे आक्रोशित लोगों ने अब कलेक्ट्रेट को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब DM ऑफिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

वकील ने पोती काली स्याही

जानकारी के मुताबिक SDM अनिल बनवारिया के ऑफिस के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वकील ने उनके ऑफिस के बाहर लगी नेम प्लेट पर काली स्याही पोत दी. जब तक कर्मचारियों को कुछ समझ आता, तब तक स्याही फेंकने वाला मौके से फरार हो गया. मुखबिरों को मिली जानकारी के मुताबिक एडवोकेट मनोज शर्मा ने ये काम किया है.

SDM ने फेंका था पानी

सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में SDM अनिल बनवारिया झांसी रोड पर एक ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकते नजर आए थे. जानकारी के मुताबिक उस शख्स ने मास्क नहीं पहना हुआ था. उनकी इस कार्रवाई को आपत्तिजनक मानते हुए कलेक्टर ने ADM कार्यालय से अटैच कर दिया है.

जानें पूरा मामला-ग्वालियर: मास्क नहीं पहनने पर SDM ने ठेलेवाले पर फेंका पानी, कलेक्टर ने की कार्रवाई

पहले भी विवादों में रहा है एडवोकेट

स्याही फेंकने वाला मनोज शर्मा इससे पहले भी विवादों में रहा है. मनोज शर्मा पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री सुरेश कलमाड़ी पर भी स्याही फेंक चुका हैं. इसके अलावा पहले एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को चाकू मारने की घटना को भी अंजाम दे चुका है. ADM आशीष तिवारी के मुताबिक CCTV फुटेज के जरिए स्याही फेंकने वाले की शिनाख्त करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कलेक्टरेट की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग का मामला: सिरफिरे आशिक ने महिला आरक्षक को मारी गोली, खुद को भी किया शूट

SDM अनिल बनवारिया ग्वालियर में साल- 2005 में आरआई के पद पर पदस्थ थे. उसके बाद उनका ट्रांसफर इंदौर हो गया था, जहां वह तहसीलदार के पद पर पदस्थ रहे. उसके बाद उनका सन 2018 में दोबारा ग्वालियर ट्रांसफर हो गया, जहां वे SDM के पद पर नियुक्त हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details