ग्वालियर। झांसी रोड क्षेत्र पर SDM अनिल बनवारिया ने एक ठेलेवाले के साथ अभद्रता की थी. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. SDM ने आम जनता के साथ बदतमीजी की थी, जिससे आक्रोशित लोगों ने अब कलेक्ट्रेट को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब DM ऑफिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
जानकारी के मुताबिक SDM अनिल बनवारिया के ऑफिस के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वकील ने उनके ऑफिस के बाहर लगी नेम प्लेट पर काली स्याही पोत दी. जब तक कर्मचारियों को कुछ समझ आता, तब तक स्याही फेंकने वाला मौके से फरार हो गया. मुखबिरों को मिली जानकारी के मुताबिक एडवोकेट मनोज शर्मा ने ये काम किया है.
SDM ने फेंका था पानी
सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में SDM अनिल बनवारिया झांसी रोड पर एक ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकते नजर आए थे. जानकारी के मुताबिक उस शख्स ने मास्क नहीं पहना हुआ था. उनकी इस कार्रवाई को आपत्तिजनक मानते हुए कलेक्टर ने ADM कार्यालय से अटैच कर दिया है.