मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस नहीं बीजेपी के पोस्टरों में दिखे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया, जानें क्या है वजह

By

Published : Sep 21, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 6:05 PM IST

स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को लेकर कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के बीच पोस्टर वार शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) के पोस्टरों से स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Late Madhavrao Scindia) का फोटो गायब नजर आया. वहीं दूसरी और बीजेपी के पोस्टरों में माधवराव नजर आने लगे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी राजनीति...

Gwalior news
ग्वालियर समाचार

ग्वालियर। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Late Madhavrao Scindia) को अपना नेता मानने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress) अब उन्हें दरकिनार करती जा रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि शहर में पूर्व मंत्री के स्वागत में लगे बैनर (Banner) और होर्डिंग (billboards) कहते हैं. मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे थे.

कांग्रेस की पोस्टरों से गायब स्वर्गीय माधवराव सिंधिया

माधवराव सिंधिया किसके हैं?
इनके स्वागत और अभिनंदन में बैनर और पोस्टर लगाए गये थे, इन पोस्टरों में कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Late Madhavrao Scindia) का फोटो गायब नजर आया. ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस (Congress) के बैनर और पोस्टरों में सिंधिया का फोटो गायब है. इसके उलट बीजेपी (BJP) जो कभी माधवराव सिंधिया का फोटो नहीं लगाती थी. वह आज अपने बैनर और होर्डिंग में माधवराव सिंधिया का फोटो लगा रही है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिरकार स्वर्गीय माधवराव सिंधिया किसके हैं?


बीजेपी के बैनर में कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया
ग्वालियर चंबल अंचल में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब बीजेपी, कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया का फोटो अपने बैनर और होर्डिंगों में लगा रही है. इससे पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला था. बीजेपी पार्टी ने सिर्फ विजया राजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) का फोटो लगाया है, लेकिन अब विजया राजे सिंधिया के अलावा कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया का भी फोटो लगने लगा है और यह सब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद हो रहा है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी जो माधवराव सिंधिया को अपना नेता मानती है, लेकिन आज वह बीजेपी के बैनर और होर्डिंग में नजर आ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस का तो इतिहास रहा है कि अपने महापुरुष और नेताओं को बुलाकर सिर्फ एक ही परिवार की गुलामी करना. जिस परिवार ने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह से लेकर वर्तमान की युवा पीढ़ी तक सब को समाप्त कर दिया. वह लोग अपना जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित करने वाले स्वर्गीय माधव सिंधिया को कैसे याद कर सकते हैं.


गांधी परिवार के करीबी थे माधवराव सिंधिया
दरअसल, माधवराव सिंधिया शुरू से ही कांग्रेस (Congress) के एक बड़े नेता रहे हैं. वह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev gandhi) के कार्यकाल में रेल मंत्री रहे. इसके साथ ही वह कई बार कांग्रेस पार्टी से विधायक (MLA) रहे हैं. यही वजह है वह कांग्रेस में गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाते ही कांग्रेस के नेता अब माधवराव सिंधिया से दूरी बनाने लगे हैं. यही वजह है कि आज जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के बैनर और होर्डिंग में उनका फोटो नहीं लगाया है.

Bureaucracy Derogatory Remark: उमा के बयान को कांग्रेस ने बताया अपमानजनक, कहा- भाजपा माफी मांगे या भारती पर करे FIR

कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से बातचीत की तो उनका कहना है, कि यह पोस्टर किसी कार्यकर्ता ने लगा दिए हैं. हमें मालूम नहीं है, लेकिन यह बात सच है कि हमारे नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर अब बीजेपी राजनीति कर रही है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details