मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडी बंद होने की अफवाहों के बीच बढ़े सब्जी के दाम, लोग बल्क में खरीदकर जमा कर रहे स्टॉक - जनता कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू को लेकर ग्वालियर में अफवाहों का बाजार चल पड़ा है. इसी के चलते बाजार और मंडी के 10 दिनों तक बंद रहने की अफवाहें भी पैर पसार रही हैं, जिस कारण बाजार में सब्जियों के भाव आसमान पर चढ़ गए हैं.

Large vegetable prices amid rumors of market closure
अफवाहों के बीच बड़े सब्जी के दाम

By

Published : Mar 21, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:26 AM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए एक ओर सरकारें एड़ी चोटी का जोर लगा रहीं हैं, वहीं जनता कर्फ्यू को लेकर ग्वालियर में अफवाहों का बाजार चल पड़ा है. इसी के चलते बाजार और मंडी के 10 दिनों तक बंद रहने की अफवाहें भी पैर पसार रही हैं, जिस कारण बाजार में सब्जियों के भाव आसमान पर चढ़ गए हैं, वहीं लोग भी बल्क में सब्जियां खरीद कर जमा कर रहे हैं.

अफवाहों के बीच बड़े सब्जी के दाम

ग्वालियर में सब्जी मंडी कुछ दिनों के लिए बंद रहने की अफवाह के बीच लोग सब्जियां खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं. शहर की चार प्रमुख सब्जी मंडी में इन दिनों लोग आसमान छू रहे सब्जियों के दाम के बावजूद उन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोई भी सब्जी मंडी बंद नहीं रहेगी. फिर भी लोग अफवाहों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

छोटे सब्जी विक्रेता भी बड़ी सब्जी मंडी से सीमित मात्रा में सब्जियां खरीद कर ला रहे हैं और उन्हें बेच रहे हैं. उनका मानना है कि मंडी के जो भाव होते हैं उसी में भी 5-7 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दाम बढ़ाकर सब्जियां बेच रहे हैं. लेकिन अफवाहों पर सभी असमंजस में हैं.

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details