जेल में कैदियों के पास मिला बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, स्टाफ कर रहा मदद - डबरा जेल में मादक पदार्थ
जेल में बंदियों के पास बड़ी संख्या में मिला मादक पदार्थ, जेल में लंबे समय से नशे का कारोबार जेल स्टाफ की मदद् से चल रहा था. फिलहाल नवनियुक्त जेलर का कहना कि दबंग कैदियों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
![जेल में कैदियों के पास मिला बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, स्टाफ कर रहा मदद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3965958-thumbnail-3x2-dabra.jpg)
ग्वालियर। डबरा सब जेल में बंदियों के पास बड़ी संख्या में मादक पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है. ऐसे में जेल में एक बंदी के पास से बड़ी संख्या में नशे का सामान बीड़ी,चरस,गांजा,खाने की चम्मच,लाइटर, माचिस, सहित पैसे मिले है.जेल प्रशासन की ओर से जेल की तलाशी ली गई, जिसमें एक दबंग बंदी के पास से नशे का सामान जब्त किया गया. डबरा जेल के नए जेलर नरेन्द्र कटारे ने बताया कि दबंग कैदी नरेन्द्र रावत के पास, तलाशी के दौरान चरस,गांजा लाइटर, माचिस पाया गया, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।