मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल में कैदियों के पास मिला बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, स्टाफ कर रहा मदद - डबरा जेल में मादक पदार्थ

जेल में बंदियों के पास बड़ी संख्या में मिला मादक पदार्थ, जेल में लंबे समय से नशे का कारोबार जेल स्टाफ की मदद् से चल रहा था. फिलहाल नवनियुक्त जेलर का कहना कि दबंग कैदियों के साथ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

जेल में कैदियों के पास मिला बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ

By

Published : Jul 27, 2019, 11:32 PM IST

ग्वालियर। डबरा सब जेल में बंदियों के पास बड़ी संख्या में मादक पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है. ऐसे में जेल में एक बंदी के पास से बड़ी संख्या में नशे का सामान बीड़ी,चरस,गांजा,खाने की चम्मच,लाइटर, माचिस, सहित पैसे मिले है.जेल प्रशासन की ओर से जेल की तलाशी ली गई, जिसमें एक दबंग बंदी के पास से नशे का सामान जब्त किया गया. डबरा जेल के नए जेलर नरेन्द्र कटारे ने बताया कि दबंग कैदी नरेन्द्र रावत के पास, तलाशी के दौरान चरस,गांजा लाइटर, माचिस पाया गया, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जेल में कैदियों के पास मिला बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ
जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में कैदी नरेन्द्र रावत की मारपीट का मामला सामने आया था. और जब मारपीट होने के बाद कैदी नरेन्द्र के परिजनों ने एसडीएम डबरा इसकी शिकायत की तो जेल में चल रहे नशे के कारोबार का खुलासा हुआ और मामला सामने आया तो पता चला कि जेल में लंबे समय से नशे का कारोबार जेल स्टाफ की मदद् से चल रहा है. फिलहाल नवनियुक्त जेलर का कहना है मेरे चार्ज लेने के बाद नशे के कारोबार को रोकने का काम किया गया है और सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी नरेन्द्र रावत जो कमजोर कैदियों को डरा धमकाकर उनसे रूपयों की बसूली करता था, जो रूपये नहीं देता था उस कैदी के साथ मारपीट करता था. पूछताछ में नरेंद्र रावत से10 फिट की रस्सी भी उससे मिल चुकी है वही वरिष्ठ जेल अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दे दी गई है, ऐसे दबंग कैदियों को सब जेल से जिला जेल भेजने का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है, जिसके बाद इन्हें जिला जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details