मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर से रवाना होंगे हजारों किसान - दिल्ली आंदोलन

दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए डबरा और भितरवार से आज एक हजार की संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं, जो ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

farmers will join Delhi movement
किसान दिल्ली आंदोलन में शामिल होंगे

By

Published : Dec 2, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 4:29 PM IST

ग्वालियर। दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान एकजुट हो रहे हैं. ग्वालियर के डबरा और भितरवार से भी आज एक हजार की संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. ये सभी किसान ट्रैक्टर-ट्राली से दिल्ली के लिए निकलेंगे, जिनके पास 6 महीने का राशन-पानी होगा. जाने से पहले सभी किसानों का घरसोदी के गुरुद्वारे पर इकट्ठा होना शुरू गया है, जिसके बाद लगभग 2 बजे सभी किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

दिल्ली जाते किसान

बता दें कि, डबरा, भितरवार और चीनौर क्षेत्र के किसानों ने दो दिनों पहले बैठक आयोजित की थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि, केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल का विरोध करने सहित नए कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग की जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में सम्मिलित होने पर निर्णय लिया गया था.

6 महीने का राशन लेकर जा रहे हैं किसान

दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसान अपने साथ 6 महीने का राशन-पानी साथ लेकर जा रहे हैं. हर गांव से एक किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर जा रहा है. वहीं डबरा, भितरवार और चीनोर क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव हैं, जिनके किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के रवाना हो रहे हैं.

कलेक्टर और एसपी ने किसान आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील की

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों से मिलने के लिए कलेक्टर और एसपी पहुंचे थे, जिन्होंने आंदोलन में शामिल नहीं होने के लिए किसानों से बातचीत की थी, लेकिन इस दौरान किसानों ने कलेक्टर और एसपी की एक न सूनी.

हजारों की संख्या में रवाना होंगे किसान

दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान हजारों की संख्या में रवाना हो रहे हैं, जो पहले एक गुरुद्वारे के पास इकट्ठा होंगे. उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इन इलाकों में सबसे ज्यादा सिख समाज के किसान

डबरा, भितरवार और चीनोर इलाके में सबसे ज्यादा सिख समाज के किसान खेती करते हैं. ये इलाका सिख समाज के किसानों का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस आंदोलन में सभी वर्ग के किसान शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Dec 2, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details