मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछली सरकार ने जिन कॉलोनियों पर की थी कार्रवाई, उसी में अब बिना परमिशन भू-माफिया काट रहे प्लाट

डबरा शहर के आसपास भू-माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं. भू-माफिया बिना इजाजत के अवैध रूप से कॉलोनी काटने का काम कर रहे हैं. 6 माह पहले प्रशासन ने इन कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बिजली के पोल और बनाई गई सड़कों को उखाड़ दिया था. अब फिर से इन कॉलोनियों में प्लाट बेचे जा रहे हैं, जबकि कॉलोनी में प्लाट बेचने के लिए कोई परमीशन नहीं ली गई है.

By

Published : Jul 7, 2020, 11:41 AM IST

Colonies on which action was taken during Congress rule
अवैध कॉलोनी

ग्वालियर। डबरा शहर के आसपास भू-माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं. भू-माफिया बिना इजाजत के अवैध रूप से कॉलोनी काटने का काम कर रहे हैं. 6 माह पहले प्रशासन ने इन कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बिजली के पोल और बनाई गई सड़कों को उखाड़ दिया था. अब फिर से इन कॉलोनियों में प्लाट बेचे जा रहे हैं, जबकि कॉलोनी में प्लाट बेचने के लिए कोई परमीशन नहीं ली गई है.

डबरा शहर के हाइवे किनारे पिछोर रोड, चिनोर रोड, ग्वालियर-झांसी रोड पर 30 से अधिक कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहे हैं. इन कॉलोनियों को बनाने में भू माफिया ने किसी भी अधिकारी से कोई परमिशन नहीं ली है. छः महीने पहले कांग्रेस शासन काल में प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की थी. इस दौरान कॉलोनियों में बने CC रोड और बिजली के पोल उखाड़ दिया गया था. साथ ही कॉलोनाइजर के प्लाट बेचने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब जिन कॉलोनियों पर रोक लगाई गई थी, उन्हीं कॉलोनियों में भू-माफिया फिर से प्लाट बेच रहे हैं.

डबरा शहर में पहले से बनी कॉलोनियां अवैध हैं. झांसी रोड स्थित गोपाल बाग, सैटिवा जेल रोड स्थित एक कॉलोनी ही वैध है. ऐसे में नगर पालिका ने अवैध कॉलोनियों के नामांतरण पर रोक लगा दी है. अवैध कॉलोनियों में प्लाट लेने पर नगर पालिका में नामांतरण के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन ये कॉलोनी अवैध है.

नियमानुसार एक कॉलोनी काटने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट से लाइसेंस लेना होता है, जिसकी फीस भी निर्धारित होती है. इसके अलावा टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भी कॉलोनी काटी जा सकती है. जिसकी स्वीकृति नगर पालिका से लेनी पड़ती है. लाइसेंसी कॉलोनी, टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत आने वाले क्षेत्र के ही मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री हो सकती है. वर्तमान में शहर में 2 कॉलोनियों को छोड़कर जितनी भी नई कॉलोनियां काटी जा रही हैं, सभी अवैध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details