ग्वालियर। डबरा शहर के आसपास भू-माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं. भू-माफिया बिना इजाजत के अवैध रूप से कॉलोनी काटने का काम कर रहे हैं. 6 माह पहले प्रशासन ने इन कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बिजली के पोल और बनाई गई सड़कों को उखाड़ दिया था. अब फिर से इन कॉलोनियों में प्लाट बेचे जा रहे हैं, जबकि कॉलोनी में प्लाट बेचने के लिए कोई परमीशन नहीं ली गई है.
डबरा शहर के हाइवे किनारे पिछोर रोड, चिनोर रोड, ग्वालियर-झांसी रोड पर 30 से अधिक कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहे हैं. इन कॉलोनियों को बनाने में भू माफिया ने किसी भी अधिकारी से कोई परमिशन नहीं ली है. छः महीने पहले कांग्रेस शासन काल में प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की थी. इस दौरान कॉलोनियों में बने CC रोड और बिजली के पोल उखाड़ दिया गया था. साथ ही कॉलोनाइजर के प्लाट बेचने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब जिन कॉलोनियों पर रोक लगाई गई थी, उन्हीं कॉलोनियों में भू-माफिया फिर से प्लाट बेच रहे हैं.