ग्वालियर।शहर के सबसे व्यस्त ताजिया इलाके में मृगनयनी शोरूम पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर लिया, चोर शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
- शोरूम में लाखों की चोरी
ग्वालियर।शहर के सबसे व्यस्त ताजिया इलाके में मृगनयनी शोरूम पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर लिया, चोर शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के गश्त का ताजिया तिराहे पर ही मृगनयनी शोरूम स्थित है, यहां पुलिस का रात और दिन पहरा रहता है, बावजूद इसके मृगनयनी शोरूम में आधी रात के बाद चोर घुसे और वहां से कपड़े कुछ मूर्तियां और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए. मृगनयनी शोरूम का स्टाफ सुबह जब वहां पहुंचा, तब चोरी की वारदात की जानकारी लगी.
स्टाफ ने तुरंत ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी, वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वायड की मदद ली है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं सीसीटीवी कैमरे में भी चोरों की हरकत कैद हुई है, इसी के आधार पर पुलिस ने उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.