ग्वालियर। शहर के ऐतिहासिक किले पर पर्यटकों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक रेस्टोरेंट्स शुरू किया गया है. करीब 6 महीने पहले शुरू किए गए इस रेस्टोरेंट में देसी विदेशी पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए विशेष इंतजामात भी किए गए हैं. लेकिन रेस्टोरेंट में अभी ग्राहकों की कमी बनी हुई है.
'फोर्ट व्यू' रेस्टोरेंट में पर्यटकों का टोटा, पर्यटन विकास निगम ने करोड़ों खर्च कर बनाया था अत्याधुनिक कैफे
शहर में पर्यटकों के लिए पर्यटन विकास निगम ने करोड़ों खर्च कर अत्याधुनिक 'फोर्ट व्यू' रेस्टोरेंट बनाया था. लेकिन इन दिनों यह अत्याधुनिक कैफे पर्यटकों की कमी से जुझ रहा है.
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने ग्वालियर के किले को घूमने के लिए आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाला रेस्टोरेंट पिछले साल की शुरू किया था. फोर्ट व्यू नाम के इस रेस्टोरेंट में पर्यटकों की मांग के अनुरूप लजीज व्यंजन और पेय पदार्थ रखे गए हैं. पूर्व में यहां पर कोई भी रेस्टोरेंट्स नहीं था. जबकि ग्वालियर किला अपने आप में ऐतिहासिक है.
अमूमन ग्वालियर में ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल दाता बंदी, छोड़ स्वर्ण मंदिर, सहस्त्रबाहु मंदिर, तेली का मंदिर, मानसिंह किला और गुजरी महल को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. अक्टूबर से दिसंबर महिने तक पर्यटकों की यहां खासी भीड़ रहती है. लेकिन वर्तमान में यहां पर्यटकों का टोटा है. खास बात यह है कि करीब साढे तीन सौ फुट ऊंचे इस किले पर रेस्टोरेंट में पार्टी मनाने शहर से भी कई लोग पहुंचते हैं. बर्थडे और किटी पार्टी यहां होती रहती है.