ग्वालियर। शहर के माधवगंज इलाका क्षेत्र में एक मकान पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक राजू मौर्य निर्माणाधीन मकान में इस सेंटिंग लगाने का काम करता था.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, सेंटिंग लगाने का करता था काम - medhavganj police station'
ग्वालियर के माधवगंज इलाके में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. निर्माणाधीन मकान में सेंटिंग लगाने के दौरान मजदूर को करंट लग गया जिसके बाद मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना से दो दिन पहले ही राजू अपने दोस्त रामनारायण के कहने पर ओम प्रकाश प्रजापति के नादरिया माता मंदिर के पास स्थित मकान पर सेंटिंग का काम करने गया था. घटना के समय उसका दोस्त रामनारायण कहीं और काम कर रहा था. जैसे ही राजू को करंट लगा, वहां मौजूद लोगों ने रामनारायण को फोन करके मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. पता चला है कि ओम प्रकाश प्रजापति के घर के नजदीक से ही बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है.
काम के दौरान हाईटेंशन तार से राजू के हाथ में मौजूद लोहे का कोई सामान छू गया था. जिससे उसे जोरदार करंट लगा लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई. आसपास के कई इलाकों में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, जहां लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. माधवगंज पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस ने इस बात की तलाश कर रही है कि मकान मालिक की लापरवाही के कारण तो यह घटना नहीं घटी है.