ग्वालियर। जिला अस्पताल में पदस्थ एक लैब टेक्नीशियन की हिम्मत को सलाम है. परिवार में संक्रमण न फैले इसलिए ग्वालियर के जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन रविंद्र सिंह यादव 3 महीने से अपने परिवार से दूर रह रहे हैं. रवीन्द्र की दो मासूम बेटियां है. जिनमें से एक सात साल की, तो दूसरी बेटी सवा साल की है. इन मासूम बच्चियों की सलामती के लिए रविंद्र 3 महीनों से उनसे दूर हैं.
3 महीने से बच्चों से हैं दूर
ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर रवींद्र सिंह यादव पदस्थ है. रवींद्र की ड्यूटी कोविड मरीजों के सेंपल लेने की. अभी तक रविंद्र हजारों कोरोना मरीजों के सैंपल ले चुके हैं. इसका असर उनकी मासूम बेटियों पर नहीं पड़े इसलिए वह अपने दिल पर पत्थर रखकर दोनों बेटियों से दूरी बनाए हुए हैं. टेक्नीशियन रविंद्र सिंह का कहना है कि मेरा मन तो करता है कि छुट्टी लेकर अपनी बेटियों के साथ घर पर कुछ दिन रहूं, लेकिन अपने फर्ज के आगे परिवार को पीछे छोड़ना ही पड़ता है.
हजारों मरीजों का ले चुके हैं सैंपल