ग्वालियर। कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेने वाली टीम को जब वक्त मिला तो उन्होंने एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने के लिए पीपीई किट पहनकर गाने पर डांस शुरू कर दिया. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोरोना से जंग में योद्धा बने इन सभी का मानना है कि गर्मी में पीपीई किट पहनकर लगातार काम करने के चलते थकावट और मनोबल टूटने लगता है तो ऐसे में एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाने के लिए डांस से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.
साथियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लैब टेक्नीशियन ने PPE किट पहनकर किया डांस - लैब टेक्नीशियन रविंद्र यादव
कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेने वाली टीम को जब वक्त मिला तो उन्होंने एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाने के लिए पीपीई किट पहनकर गाने पर डांस शुरू कर दिया. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लैब टेक्नीशियन ने PPE किट पहनकर किया डांस
वीडियो में दिख रहे पीपीई पहने ये शख्स कोरोना की जांच का काम करने वाले लैब टेक्नीशियन रविंद्र यादव हैं. जो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं इनका वीडियो भी साथ में काम करने वाले डॉक्टरों ने मोबाइल के जरिए बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया गया. अपलोड होते ही ये वीडियो लोगोंं को खूब भा रहा है और लोग इसकी सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं.