ग्वालियर। आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसे लेकर क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने आज शहर के डीडी मॉल में जाकर इस फिल्म का विरोध किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारेबाजी की. क्षत्रिय महासभा ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू में पहुंचने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन में पहुंची थीं, इसलिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ग्वालियर में क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध - film protest
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका ग्वालियर के क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने डीडी मॉल में जाकर विरोध किया है.
फिल्म छपाक का ग्वालियर में क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध
बता दें कि ग्वालियर शहर के चार सिनेमाघरों में छपाक फिल्म लगी है. यहां विरोध-प्रदर्शन को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है. दीपिका पादुकोण के जेएनयू में पहुंचने के बाद से ही तमाम संगठनों ने उनकी एसिड अटैक आधारित इस मूवी का विरोध जताने की बात कही थी, हालांकि प्रदेश सरकार ने इस फिल्म के विरोध को दरकिनार कर इसे टैक्स फ्री किया है.