मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर साम्राज्य ही नहीं राजनीति की भी राजमाता थीं विजयाराजे सिंधिया

आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जन्म शताब्दी है. बीजेपी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया है. आइए जानें राजमाता विजयाराजे सिंधिया के बारे में-

Rajmata Vijayaraje Scindia
राजमाता विजयाराजे सिंधिया

By

Published : Oct 12, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 2:11 PM IST

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी किया है. स्वर्गीय विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर की राजमाता के रूप में जाना जाता है. यह सिक्का विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में जारी किया गया. आइए जानते हैं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की शख्सियत के बारे में-

राजमाता की स्मृति में 100 रुपए का सिक्का जारी

ग्वालियर राजघराने की बहू से राजमाता तक का सफर

राजमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्म मध्य प्रदेश के सागर में 12 अक्टूबर 1919 को राणा परिवार में हुआ था. पिता महेंद्र सिंह ठाकुर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के डिप्टी कलेक्टर थे और उनकी मां का नाम विंदेश्वरी देवी था. विंदेश्वरी देवी और पिता महेंद्र सिंह ठाकुर बचपन से ही उन्हें दिव्येश्वरी के नाम से पुकारते थे. विजयाराजे की शादी 21 फरवरी 1941 को ग्वालियर के महाराजा जीवाजीराव सिंधिया से हुई और वो ग्वालियर आ गई. राजपरिवार में आने के बाद भी उनका राष्ट्रवाद और लोकपथ से गहरा लगाव किसी से छिपा नहीं रहा.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया

इस शाही जोड़े के पांच बच्चे हुए. बेटी वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री बनी, यशोधरा राजे मध्य प्रदेश में मंत्री बनीं. बेटे माधवराव सिंधिया कांग्रेस सरकार में रेल मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री रहे. खुद राजमाता पति के निधन के बाद राजनीति में सक्रिय हुई और 1957 से 1991 तक आठ बार ग्वालियर, गुना से सांसद रहीं. उनका देहावसान 25 जनवरी 2001 में हुआ.

राजमाता
100 रुपए का सिक्का

पंडित जवाहरलाल नेहरू की थीं करीबी

राजमाता विजयाराजे देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं राहुल गांधी के परनाना पंडित जवाहरलाल नेहरू की कभी बहुत करीबी मानी जाती थीं. विजयाराजे ने अपना राजनीतक जीवन वर्ष 1957 में कांग्रेस से शुरू किया था और 10 साल कांग्रेस में रहने के बाद वर्ष 1967 में इस पार्टी को अलविदा कह दिया था.

सभा को संबोधित करती राजमाता

ये भी पढ़ें-राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी आज, CM शिवराज ने किया नमन

बेटे से रहा विवाद

धर्मपुत्र के साथ राजमाता

अपने जीवनकाल में राजमाता विजयाराजे सिंधिया का अपने इकलौते पुत्र कांग्रेस नेता रहे माधवराव सिंधिया से विवाद किसी से छिपा नहीं था. उन्होंने अपने इकलौते बेटे के लिए अपनी वसीयत में लिखा था कि वो उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. सार्वजनिक जीवन विजयाराजे का जितना आकर्षक था, पारिवारिक जीवन उतना ही मुश्किलों भरा. राजमाता पहले कांग्रेस में थीं. बाद में इंदिरा गांधी की नीतियों के विरोध में उनकी ठन गई और उन्होंने बाद में पूरी जिंदगी जनसंघ और बीजेपी में रहकर गुजारी. बेटे माधवराव सिंधिया के कांग्रेस का दामन थामने से दोनों के बीच विवाद हुआ. विजयाराजे ने कहा था कि इमरजेंसी के दौरान उनके बेटे के सामने पुलिस ने उन्हें अपमानित किया था. दोनों में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही. इसी के चलते विजयाराजे ने ग्वालियर के जयविलास पैलेस में रहने के लिए लिए अपने ही बेटे माधवराव से किराया भी मांगा. हालांकि यह एक रुपए प्रति माह का प्रतिकात्मक ही था.

लाल कृष्ण आडवाणी के साथ

2001 में हुआ देहवासन

2001 में राजमाता का निधन हुआ और उन्होंने अपने राजनीतिक सलाहकार संभाजीराव आंग्रे को विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट का अध्यक्ष बना दिया था. हालांकि विजयाराजे सिंधिया की दो वसीयतें सामने आने का मामला भी कोर्ट में चल रहा है और यह वसीयत 1985 और 1999 में आई थी.

Last Updated : Oct 12, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details