मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 साल पहले हुआ था बेटे का कत्ल, अब पिता की हुई पत्थरों से कुचलकर हत्या - तीन साल

ग्वालियर में पुरानी रंजिश के चलते 3 साल पहेल बेटे का कत्ल किया गया और अब पिता को मौत के घाट उतार दिया. killer,killed,ranmesh,son,old rage,stone,crushed,हत्या, पिता, पत्थर,बेटा, रमेश,तीन साल,कुचला,

कत्ल

By

Published : Feb 26, 2019, 3:02 PM IST

ग्वालियर। मानपुर गांव में पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया उन्हीं आरोपियों ने तीन साल पहले बेटे की भी निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया था.

दरअसल, मृतक अपने खेत की देखभाल करने गया था, उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. तड़के सुबह मृतक की लाश आंतरी थाना क्षेत्र के हाईवे के किनारे मिली. लाश के पास ही रक्त रंजित पत्थर भी मिले. पुलिस ने मृतक की पहचान रमेश परिहार के रूप में की है. परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों ने 3 साल पहले रमेश के बेटे सोनू को हाथ पैर बांधकर नशे की हालत में नाले के अंदर फेंका था उन्हीं लोगों ने रमेश की हत्या की है.

पत्थर से कुचला


बताया जा रहा है कि रमेश और जोगी परिहार के बीच पिछले कई सालों से किसी मामले को लेकर रंजिश चली आ रही है.इसी के चलते परिजनों ने रमेश की हत्या का आरोप जोगी परिहार, शैलेंद्र परिहार, छोटू परिहार और मुरारी परिहार पर लगाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details