ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं, आधी रात को अपने परिवार के साथ सो रही नाबालिग लड़की को एक युवक अपने साथियों की मदद से कट्टे की नोक पर अगवा कर ले गया. बहोड़ापुर पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल अगवा करने वाले लड़के की पहचान हो गई है.
ग्वालियर में आधी रात को नाबालिग लड़की का अपहरण - आधी रात को लड़की का अपहरण
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के कथित प्रेमी ने देर रात उसके घर पहुंचकर उसको अगवा कर लिया, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सभी आरोपी अभी फरार हैं.
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 साल की किशोरी को उसका कथित प्रेमी आधी रात को घर से उठा ले गया. लड़की की मां के मुताबिक वो अपने परिवार के साथ सो रही थी, रात करीब 1:30 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया, खोलने पर आरोपी अपने साथियों के साथ बाहर खड़ा था. उसने परिवार के सदस्यों को धकियाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उनकी बेटी को बाइक पर बैठाकर ले गया. वो चाह कर भी बच्ची को नहीं छुड़ा सके क्योंकि कमरे में बंद रहने के कारण वो दूसरों की मदद पर ही निर्भर थे.
लड़की की मां पहले थाने गई तो उसे पुलिस ने टालने की कोशिश की और लड़की पर ही स्वेच्छा से जाने की बात पीड़ित परिवार से कही गई. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी गायब हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक सभी लोग तमंचा लिए हुए थे. चर्चा ये भी है कि अगवा करने वाला आरोपी भी नाबालिग है.