ग्वालियर।शहर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जोरों पर हैं, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के उप निदेशक शिवानंद मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है, ग्वालियर को हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु की मेजबानी मिली है. ग्वालियर के अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के अन्य शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर के शीर्षस्थ खिलाड़ी भाग लेंगे.
हैल्प डेस्क होगी स्थापित: बैठक में बताया गया कि स्टेशन व एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों व अन्य ऑफिशियल्स के सहयोग के लिये हैल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी. वॉलंटियर की व्यवस्था से जुडी एजेन्सी एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी वॉलेन्टियर्स को इस प्रकार से प्रशिक्षित करें, जिससे खिलाड़ियों को ग्वालियर की धरती पर कदम रखते ही ऐसा अनुभव हो कि मध्यप्रदेश की धरती उनके स्वागत के लिये आतुर है. स्टेशन व एयरपोर्ट से लेकर खेल मैदान तक सभी जगह वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने देश भर से आ रहे खिलाड़ियों, कोच, रेफरी, एम्पायर व टेक्नीशियन के लिये आवास व परिवहन व्यवस्था, खेल मैदानों की तैयारी, मेडीकल टीम व प्रतियोगिता की ब्रांडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा हुई.