मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khelo India Youth Games 2022: बैडमिंटन में कर्नाटक का दबदबा, टेबल टेनिस में महाराष्ट्र का वर्चस्व - बैडमिंटन में कर्नाटक का दबदबा

मध्यप्रदेश में शुरू हुए खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 में विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं शुरू हो गईं है. पहले दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबॉल, बॉस्केटबॉल, मुक्केबाजी और खो-खो में खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया. बैडमिंटन में कर्नाटक के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

khelo India youth games 2022
बैडमिंटन में कर्नाटक का दबदबा, टेबल टेनिस में महाराष्ट्र का वर्चस्व

By

Published : Jan 31, 2023, 10:37 PM IST

बैडमिंटन में कर्नाटक का दबदबा, टेबल टेनिस में महाराष्ट्र का वर्चस्व

भोपाल/ग्वालियर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शहर में आज से बैडमिंटन के रोमांचक मैच से आगाज हो गया है. शेष खेल हॉकी, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताएं आने वाले दिनों में होंगी. 11 दिनों तक चाले वाले इन खेलों में मेजबान मध्य प्रदेश समेत देश-भर के 774 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे. मध्य प्रदेश बालकों की बैडमिंटन टीम में इंदौर के विनय शर्मा बैड़मिंटन एकेडमी के खाते से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे.शहर के जिला खेल परिसर कम्पू और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान में बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगिताओं का रोमांच देखने को मिलेगा.

लड़कों के राउंड 16 के परिणामःआज से बैडमिंटन अकादमी में अंतिम सोलह के मुकाबले शुरू हो गए हैं. पहले मुकाबले में कर्नाटक के निकोलस नाथन राज ने राजस्थान के संस्कार सारस्वत को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 14-21,21-9, 21-13 से हराकर विजयी आगाज किया. लड़कों के अन्य एकल मैचों में कर्नाटक के ही सात्विक शंकर ने दमन द्यू के हर्श चुडास्मा को सीधे गेम में 21-16, 21-9 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया. इसके अलावा पंजाब के अभिनवर ठाकुर ने तेलंगाना के साथविक रेड्डी को आसानी से 21-7, 21-1 से, तेलंगाना के लोकेश रेड्डी को आसाम के तोनमोए बिकाश बरुआ खिलाफ वाक ओवर हासिल हुआ. कर्नाटक के तुशार सुवीर ने मध्यप्रदेश के उदय मुक्ति को सीधे गेम में 21-11, 21-11 से शिकस्त दी. हरियाणा के मनराज सिंह ने कर्नाटक के आयुष शेट्टी को 21-18, 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

Khelo India Youth Games 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली, खो-खो में दिखा रोमांचक मुकाबला

बालिकाओं के राउंड 16 के परिणामःबालिका के राउंड 16 के मुकाबलों में कर्नाटक की कर्णिका श्री एस ने छत्तीसगढ़ की हीरल चौहान को 21-18, 21-17 से, आध्र प्रदेश की रश्मिथा डोनेपुदी को तेलंगाना की मेघना रेड्डी के विरुद्ध वाक ओवर मिला. बालिका वर्ग के अन्य मुकाबलों में उत्तर प्रदेश की गार्गी ने दमन द्यू की अक्षया राजकुमार आसानी से 21-5, 21-6 से और महाराष्ट्र की नाइशा कौर भटोये ने राजस्थान की साक्षी फोगाट को लगातार दो गेमों में 21-18,21-10 से पराजित कर अगले दौर में स्थान सुरक्षित किया. एक अन्य मुकाबले में मध्यप्रदेश की ऐश्वर्या मेहता को नागालैंड की वातिसुंगला के खिलाफ वाकओवर मिला।

मुक्केबाजी बालक-बालिकाः मुक्केबाजी में 45-48 किग्रा. वर्ग में असम की सुजुमा बोरो ने प्रिया (हिमाचल प्रदेश) को 5-0 से हराकर शानदार शुरुआत की. उनके अलावा 48-50 किग्रा वर्ग में लैंचेनबी थोंराम चानू (कर्नाटक) ने मुस्कान कुमार (दमन एवं दीव) को हराया. 52-54 किग्रा. में हुईड्रोम ग्रिविया देवी (मणिपुर) ने शिवांगी शांडिल (हिमाचल प्रदेश) को 5-0 से हराया. 66-70 किग्रा. की बात की जाए तो अंजलि (यूपी) ने कोमल महार (उत्तराखंड) को 4-2 से हराया. इसके अलावा 70-75 किग्रा, में मुस्कान (हरियाणा) ने पेमा ओंगमू भूटिया (सिक्किम) को मात दी. लड़कों के वर्ग में पुरुषों के मैच 46-48 किग्रा में गोरली अचुथा राव (आंध्र प्रदेश) ने आकाश कुमार (दमन एवं दीव) को 5-0 से हराया. जबकि 48-51 किग्रा, में बिलाल मोहम्मद (तेलंगाना) को रोहित चमोली (चंडीगढ़) के खिलाफ वाकओवर मिला. इसी तरह 51-54 किग्रा, वर्ग में रुद्रजीत सिंह (मध्य प्रदेश) ने इरफान अली (एलएडी) को 5-0 से हराया. 54-57 किग्रा, में अर्जुन (दिल्ली) ने आनंद यादव (मध्य प्रदेश) को 3-2 से हराया और 60-63.5 किग्रा, में मोहम्मद कैफ अली (झारखंड) ने एड्रियन गुरंग (सिक्किम) को 5-0 से हराया. 67-71 किग्रा, की बात करें तो काबिलन जी (तमिलनाडु) ने सदानंद रोहित राज (तंलंगाना) को 4-1 से हराया.

Khelo India Youth Games 2022: सीएम शिवराज ने किया पौधारोपण, 'मेरे देश की धरती...' पर झूमे सिंगर्स

टेबल टेनिस-लड़कियों के मैच-तीसरा राउंडः

कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े ने मध्य प्रदेश की भाग्यश्री दवे को 11-4, 11-3, 11-3 से हराया.
महाराष्ट्र की पृथा वरतीकार ने हरियाणा की सुहाना सैनी को 3-2 (5-11, 3-11, 11-8, 11-8, 11-1 से हराया.
महाराष्ट्र की रिषा मीरचंदानी ने दमन एवं दीव की अनुष्का चौहान को 3-0 (11-1, 11-1, 11-1) से हराया.
महाराष्ट्र की तनीशा कोटेचा ने अरुणाचल प्रदेश की अबीमे मीहू को 3-0 (11-3, 11-3,11-3) से हराया.
बंगाल की ओशिकी जोरदार ने तमिलनाडु की श्रिया आनंद को 3-2 (6-11, 11-4, 12-10, 7-11, 11-7) से हराया.
तमिलनाडु की सूर्या नारायणन ने अनर्ग्या मंजूनाथ को 3-0 (12-10, 11-09, 11-09) से हराया.
हरियाणा के पृथोकी चक्रवर्ती ने महाराष्ट्र की जेनिफर वर्गीज को 3-1 (11-8, 11-6, 8-11, 11-7) से हराया.
दिल्ली की लक्षिता नारंग ने कर्नाटक की तृप्ति पुरोहित को 3-1 (11-9, 9-11, 11-3, 11-8) से हराया.

लड़कों के मैच-तीसरा राउंडः

उत्तर प्रदेश के दिव्यांश श्रीवास्तव ने बंगाल के प्रणीत भास्कर को 3-1 (10-12, 11-08, 11-07, 13-11) से हराया.
बंगाल के अंकुर भट्टाचार्य ने कर्नाटक के केजे आकाश को 3-1 (11-9, 5-11, 11-4, 11-9) से हराया.
दमन और दीव के धैर्य टंडेल को तमिलनाडु के प्रियेश सुरेश राज ने वाकओवर दिया.
महाराष्ट्र के जश मोदी ने बंगाल के सौम्यदीप सरकार को 3-1 (7-11, 12-10, 12-10, 11-8) से हराया.
महाराष्ट्र के नील मुले ने अरुणाचल प्रदेश के माप तार को 3-0 (11-2, 11-5, 11-1) से हराया.
मणिपुर के खेलेंद्रजीत येंगखोम को मध्य प्रदेश के अंश गोयल ने वाकओवर दिया.
दिल्ली के आदर्श ओम छेत्री ने महाराष्ट्र के नील मुले को 3-0 (11-3,11-9,12-10) से हराया.
उत्तर प्रदेश के दिव्यांश श्रीवास्तव ने बंगाल के प्रणीत भास्कर को 3-1 (10-12, 11-08, 11-07, 13-11) से हराया.
बंगाल के अंकुर भट्टाचार्य ने कर्नाटक के केजे आकाश को 3-1 (11-9, 5-11, 11-4, 11-9) से हराया.
महाराष्ट्र के जश मोदी ने बंगाल के सौम्यदीप सरकार को 3-1 (7-11, 12-10, 12-10, 11-8) से हराया.

बास्केटबॉल-लड़कियों के मैचः

ग्रुप-ए के मैच में केरल ने कर्नाटक को 69-66 से हराया.
ग्रुप-बी के मैच में तमिलनाडु ने राजस्थान को 90- 62 से हराया.
ग्रुप-बी में छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 93-79 से हराया.
ग्रुप-ए में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 81-56 से हराया.
लड़कों के मैचः
ग्रुप-बी में तमिलनाडु ने केरल को 98-50 से हराया.
ग्रुप-ए में पंजाब ने कर्नाटक को 72-68 से हराया.
ग्रुप-बी में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 98-96 से हराया.
ग्रुप-ए में राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 83-64 से हराया.

खो खो-रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सः
लड़कों के मुकाबलेः
दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 32-20 (18-8, 14-12) से हराया.
महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 32-26 (32-12, 0-14) से हराया.
लड़कियों के मुकाबलेः
कर्नाटक ने राजस्थान को 32-22 (20-12, 12-10) से हराया.
पंजाब ने तमिलनाडु को 30-24 (18-12, 12-12) से हराया.

वॉलीबॉल-साई रीजनल सेंटर इंडोर हालः
लड़कों के मुकाबलेः
तमिलनाडु ने दिल्ली को 3-0 (25-23, 25-17, 27-25)) से हराया.
उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 3-1 (34-36, 25-20, 25-14, 25-16) से हराया.
लड़कियों के मुकाबलेः
केरल ने हरियाणा को 3-2 (8-25, 25-18, 25-18, 24-26, 15-6) से हराया.
पश्चिम बंगाल ने मध्य प्रदेश को 3-0 (25-18, 25-10, 25-08) से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details