मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khargone Violence : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ अब ग्वालियर में केस दर्ज - खरगोन हिंसा मामले में फंसे दिग्विजय सिंह

खरगोन हिंसा (Khargone Violence) मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट का मामला गरमाता ही जा रहा है. दिग्विजय सिंह इस मामले में मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. भोपाल के बाद अब ग्वालियर में भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व सीएम ने किसी दूसरे प्रदेश का आपत्तिजनक फोटो मध्यप्रदेश का बताकर ट्वीट किया था. (Case registered against Digvijay Singh)

Case registered against Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर में केस दर्ज

By

Published : Apr 13, 2022, 5:56 PM IST

ग्वालियर।भोपाल के बाद अब ग्वालियर में भी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा ट्वीट को लेकर मामला दर्ज किया गया है. ग्वालियर के इंदरगंज थाना में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में यह एफआईआर दर्ज की गई है. ग्वालियर से पहले दिग्विजय सिंह पर एक मामला भोपाल में दर्ज किया गया है. निर्मल शर्मा ने पूर्व सीएम की पोस्ट को धार्मिक उन्माद फैलाने की श्रेणी में बताकर शिकायत की थी.

भड़काऊ पोस्ट की थी दिग्विजय सिंह ने :बता दें कि हाल में ही में प्रदेश के खरगोन में धार्मिक जुलूस के दौरान दंगे भड़के हैं. पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. इससे पूरे प्रदेश में माहौल बिगड़ने की आशंका थी. ऐसे में सोमवार को ग्वालियर आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर भड़काऊ पोस्ट किया था. पूर्व सीएम ने ट्वीट किया था कि तलवार -लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है क्या ? जिन्होंने पत्थर फेंके, वे चाहे जिस धर्म के हों, सभी के घर पर बुलडोजर चलेगा क्या ?

कांग्रेस का आरोप MP में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, खरगोन जाएगा 5 सदस्यीय दल, हिंसा पीड़ितों से करेगा मुलाकात

धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप :दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि शिवराज जी मत भूलिए आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है. इसलिए इस पोस्ट को ऐसे माहौल में भड़काऊ माना गया है. ग्वालियर में इस पोस्ट के खिलाफ मीरा नगर मुरार निवासी निर्मल शर्मा ने इंदरगंज थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की और पूर्व सीएम पर मामला दर्ज करने की मांग की थी. इस शिकायत पर इंदरगंज थाना पुलिस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में थाना इंदरगंज प्रभारी अनिल भदौरिया का कहना है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शिकायत की थी, जिस पर जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details