मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के गढ़ में खरगे का वार, बोले- ED, CBI और IT कर रहे बीजेपी के लिए प्रचार, मोदी को नहीं गरीबों की चिंता - खरगे बोले ईडी आईटी बीजेपी के लिए प्रचार

Mallikarjun Kharge visit Gwalior: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को एमपी के चंबल-अंचल पहुंचे. यहां सिंधिया के गढ़ में खरगे ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. खरगे कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई बीजेपी के कैंडिडेट के रूप में प्रचार कर रहे हैं.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खरगे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 6:42 PM IST

ग्वालियर में बोले खरगे

ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी सभा को संबोधित करने सिंधिया के गढ़ ग्वालियर पहुंचे. जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा में पांच पांडव है, जो बीजेपी के कैंडिडेट के रूप में प्रचार कर रहे हैं. जिसमें ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और इनसे ऊपर पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार इस इलाके में दौरा कर रहा हूं. हम चुनाव में उतरे हैं, तो सिर्फ वोटों के लिए नहीं, या किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं आए हैं. हम देश में एकता रखता चाहते हैं, देश के संविधान को बचाना चाहते हैं.

कितनी बार देखें मोदी की सूरत:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये धरती लड़ाकू की धरती है. ये रानी लक्ष्मीबाई की धरती है. उन्हें में नमन करता हूं. इसके बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार कई मायने में नंबर वन है. कभी रोते हैं, कभी रुलाते हैं और बहुत ड्रामा भी करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में क्या और किसको कुछ मिल रहा है. खरगे ने कहा पीएम मोदी कहते हैं कि मेरी सूरत देखकर वोट दो, अरे आपकी सूरत कितनी बार देखें. आप विधायक का चुनाव हो, महापौर का चुनाव हो, हर इलेक्शन में तो यहां आते हैं. मोदी जी एक इलेक्शन नहीं छोड़ते. वे इलेक्शन मिशनरी हैं. गरीबी हटाना, स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना, रोजगार लाना, किसानों इन तरफ उनका ध्यान नहीं है.

मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

मोदी को बैकवर्ड क्लास से, फिर क्यों गरीबों की चिंता नहीं: कांग्रेस ने कहा है कि हम जातिगत जनगणना करेंगे, जिसमें सब सामने आ जाएगा. इस आधार पर प्लानिंग बना सकते हैं. लेकिन बीजेपी इस पर भी हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हम जाति में झगड़ा लगा रहे हैं. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी बैकवर्ड क्लास से हैं, प्रधानमंत्री हैं. ये हम नहीं बल्कि वह खुद कहते हैं. पीएम मोदी हर जगह कहते हैं कि मैं बहुत गरीब हूं, एक चाय वाला हूं. ये लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कैसे बैठ गया. अगर ऐसा है तो यह गरीब गरीबों के लिए जनगणना क्यों नहीं कराते, गरीबों के लिए स्कीम क्यों नहीं बनाते हैं. यह गरीब गरीबों को नहीं बल्कि अंबानी और अडानी को देख रहे हैं. पीएम मोदी का ध्यान अमीरों की तरफ ज्यादा है, जबकि गरीबों को वो देखते भी नहीं.

कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान को बचाया: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ. भाजपा के भ्रष्टाचार में महाकाल की मूर्तियां टूटी और शिवराज सरकार की 18 साल में 18000 किसानों ने सुसाइड कर लिया. इसके बारे में पीएम नरेंद्र मोदी क्यों नहीं बोलते हैं, लेकिन कांग्रेस को गालियां देने के लिए वह अपने मुंह की पट्टी खोलते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है. इसलिए आज मोदी पीएम बने हैं. यह लोग पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया लेकिन हम बताना चाहते हैं कि कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की है.

यहां पढ़ें...

स्वस्थ और सफेद हुकूमत लाना जरूरी:खरगे ने कहा कि ये मध्य प्रदेश सरकार ही काली है, जहां सफेद नहीं होने वाला है. इस कलंक को धोने के लिए किसी भी साबुन का इस्तेमान कर लो, लेकिन कालापन नहीं जायेगा. इसे जलाना पड़ेगा. स्वस्थ और सफेद हुकूमत लाना है, तो इन्हें नष्ट करना होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जो स्कूल, कॉलेज,फैक्ट्री खोले थे, उन्हें अब मोदी साहब एक-एक कर बेच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अपराध और अत्याचार में नंबर बने है. अगर हमारी सरकार आई, तो इस तस्वीर को बदल देंगे. शिवराज सरकार की उपलब्धि क्या है कभी रोते हैं कभी रुलाते हैं और कभी अपनी बात रखने के लिए बहुत ड्रामा करते हैं. भाजपा सरकार भ्रष्टाचार अपराध कुपोषण की सरकार है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details