ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी सभा को संबोधित करने सिंधिया के गढ़ ग्वालियर पहुंचे. जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा में पांच पांडव है, जो बीजेपी के कैंडिडेट के रूप में प्रचार कर रहे हैं. जिसमें ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और इनसे ऊपर पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार इस इलाके में दौरा कर रहा हूं. हम चुनाव में उतरे हैं, तो सिर्फ वोटों के लिए नहीं, या किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं आए हैं. हम देश में एकता रखता चाहते हैं, देश के संविधान को बचाना चाहते हैं.
कितनी बार देखें मोदी की सूरत:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये धरती लड़ाकू की धरती है. ये रानी लक्ष्मीबाई की धरती है. उन्हें में नमन करता हूं. इसके बाद बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार कई मायने में नंबर वन है. कभी रोते हैं, कभी रुलाते हैं और बहुत ड्रामा भी करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में क्या और किसको कुछ मिल रहा है. खरगे ने कहा पीएम मोदी कहते हैं कि मेरी सूरत देखकर वोट दो, अरे आपकी सूरत कितनी बार देखें. आप विधायक का चुनाव हो, महापौर का चुनाव हो, हर इलेक्शन में तो यहां आते हैं. मोदी जी एक इलेक्शन नहीं छोड़ते. वे इलेक्शन मिशनरी हैं. गरीबी हटाना, स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना, रोजगार लाना, किसानों इन तरफ उनका ध्यान नहीं है.
मोदी को बैकवर्ड क्लास से, फिर क्यों गरीबों की चिंता नहीं: कांग्रेस ने कहा है कि हम जातिगत जनगणना करेंगे, जिसमें सब सामने आ जाएगा. इस आधार पर प्लानिंग बना सकते हैं. लेकिन बीजेपी इस पर भी हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हम जाति में झगड़ा लगा रहे हैं. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी बैकवर्ड क्लास से हैं, प्रधानमंत्री हैं. ये हम नहीं बल्कि वह खुद कहते हैं. पीएम मोदी हर जगह कहते हैं कि मैं बहुत गरीब हूं, एक चाय वाला हूं. ये लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कैसे बैठ गया. अगर ऐसा है तो यह गरीब गरीबों के लिए जनगणना क्यों नहीं कराते, गरीबों के लिए स्कीम क्यों नहीं बनाते हैं. यह गरीब गरीबों को नहीं बल्कि अंबानी और अडानी को देख रहे हैं. पीएम मोदी का ध्यान अमीरों की तरफ ज्यादा है, जबकि गरीबों को वो देखते भी नहीं.