ग्वालियर।मराठा बोर्डिंग में सोमवार की रात को आयोजित वाल्मीकि समाज के शादी समारोह में राजपूत छात्रावास के लड़कों द्वारा किए गए उपद्रव को लेकर अब करणी सेना छात्रों के समर्थन में उतर आई है. इस दौरान करणी सेना ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उनके छात्र भी इस झड़प में घायल हुए इसलिए मामला क्रॉस दर्ज किया जाए.
बेटी की शादी में आधी रात को राजपूत बोर्डिंग के लड़कों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया था. इंदरगंज थाने के सामने हुए इस घटनाक्रम को लेकर वाल्मीकि समाज में गुस्सा है और समाज इन उपद्रवों के खिलाफ गिरफ्तार की मांग कर रहा है.
उत्पात मचाने वाले अर्जुन तोमर और वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. जिसको लेकर करणी सेना ने इसे अनुचित बताते हुए कहा है कि हमले में उनके छात्र भी घायल हुए हैं इसलिए पुलिस वाल्मीकि समाज के दबाव में ही काम नहीं करे बल्कि राजपूत छात्रों की फरियाद पर भी वाल्मीकि समाज के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.