ग्वालियर।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को नौटंकी बाजों की सरकार बताया है. जो जनता को झूठे वादों में उलझा कर अपना उल्लू सीधा करती रही है. कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर भाजपा जनता को गुमराह करती रही है, लेकिन अब उसके पाप का घड़ा भर चुका है. उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न तोमर को एक बेहतरीन एक्टर बताया है. उनका मानना है कि पूरी बीजेपी ही अभिनेताओं की पार्टी है. जिसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. यदि पीएम मोदी को ऊर्जा मंत्री तोमर के बारे में पता लगेगा तो वह उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे, क्योंकि वे ही अभी तक अपने को सबसे बेहतर अभिनेता मानते हैं.
अपना और परिवार वालों का बीजेपी ने किया विकास: कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में इंटक मैदान में सभा लेने आए कन्हैया कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में घोटालेबाजों की सरकार है. एक से बढ़कर एक घोटाले यहां प्रवेश परीक्षाओं से लेकर भर्ती परीक्षाओं तक होते रहे हैं. कमीशन खोरी में मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा बदनाम है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास के नाम पर सिर्फ अपना और परिवार का विकास किया है. जबकि आम लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल होती स्वास्थ्य सेवाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र पर खरी नहीं उतरती है, तो जनता के पास फिर 5 साल बाद मौका आएगा. तब वो कांग्रेस के लोगों से उनका रिपोर्ट कार्ड मांग सकते हैं.