ग्वालियर।मध्यप्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. आगामी उपचुनाव को लेकर ग्वालियर- चंबल अंचल में राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. जिसमें अब कांग्रेस लगातार राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हावी होती नजर जा रही है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि, 'मणिकर्णिका में झांसी की रानी के रूप में कंगना रनौत ने सिंधिया को राष्ट्रद्रोही बताकर ऐतिहासिक तथ्य को नवाजा है, वह ग्वालियर आमंत्रित हैं और नारी सम्मान का इंतजार इस भूमि को है'.
कांग्रेस ने कंगना रनौत को किया आमंत्रित
इस समय ग्वालियर- चंबल अंचल में कांग्रेस सिर्फ सिंधिया परिवार को गद्दार साबित करने में जुटी हुई है और अब इस गद्दार शब्द को कांग्रेस पार्टी ने तूल दे दिया है. दोनों की पार्टियों में लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है. जिसमें कांग्रेस ने हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म में सिंधिया परिवार को गद्दार बताए जाने को लेकर कहा कि, ये तो इतिहास में प्रमाण है. साथ ही कांग्रेस ने अभिनेत्री कंगना को ग्वालियर आमंत्रित किया है.
'सिंधिया परिवार राष्ट्रद्रोही'
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि, 'इस समय हर पल रंग बदलने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब अपनी बगल में बैठा कर उन्हें देशभक्त बता रहे हैं. बल्कि ये इतिहास हमें भी प्रमाण है कि, सिंधिया परिवार राष्ट्रद्रोही है'. उन्होंने कहा है, अभिनेत्री कंगना रनौत ने ग्वालियर आएं और वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर अपने कथनों को सार्वजनिक रुप से रखें.
ये भी पढ़े-कंगना एक बार मध्यप्रदेश भी आएं, यहां की बेटी को भी न्याय दिलाएं : सज्जन सिंह वर्मा