मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंपू थाने के तत्कालीन टीआई दोष मुक्त: रेप की कोशिश का आरोप लगाने वाली महिला-गवाहों ने कोर्ट में बदला बयान - कंपू थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी फिर बहाल

कंपू थाने के तत्कालीन टीआई केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) को कोर्ट ने बरी कर दिया है, शिकायत करने गई एक महिला ने केबिन में टीआई पर रेप की कोशिश (Attempt to Rape) करने का आरोप लगाया था, लेकिन फरियादी व गवाहों के बयान से मुकर जाने पर कोर्ट ने त्रिपाठी के पक्ष में फैसला सुनाया है.

court
कोर्ट के बाहर खड़ी महिलाएं

By

Published : Aug 11, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 2:28 PM IST

ग्वालियर। जिला कोर्ट ने करीब एक साल पहले कंपू के थाना प्रभारी रहे केएन त्रिपाठी (KN Tripathi Acquitted From Court) को एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश (Attempt to Rape) करने के आरोप से दोषमुक्त कर दिया है. साथ ही टीआई द्वारा महिला को अवैध हिरासत (Illegal Custody) में रखना भी सिद्ध नहीं पाया है. कोर्ट ने इसके पीछे फरियादी महिला का अपने पूर्व में दिए गए बयान से मुकरना बताया है.

खास बात ये है कि महिला के साथ बतौर गवाह मौके पर मौजूद रहीं सबा रहमान, अंजलि चौहान और संगीता चंदेल भी फरियादी के साथ ही अपने बयान से पलट गईं. कंपू थाने के तत्कालीन टीआई कैलाश नारायण त्रिपाठी को महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में गृह विभाग द्वारा बर्खास्त किया जा चुका है. त्रिपाठी पर केबिन में फरियादी महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगा था, जिसके बाद लंबे समय तक टीआई फरार रहे. बाद में उन्हें हाई कोर्ट से ही अग्रिम बेल मिल गई थी.

जयपुर से जबलपुर के थानों को कंट्रोल करता था फर्जी ASP! सिपाहियों को भेज पंप मालिकों से कराता था वसूली

फरियादिया 21 अक्टूबर 2020 की सुबह अपनी सहयोगी सबा रहमान और अंजलि चौहान के साथ कंपू थाने के तत्कालीन टीआई त्रिपाठी के केबिन में गई थी, उसे अपनी एक सहेली के वाहन की अस्पताल परिसर से चोरी होने की शिकायत दर्ज करानी थी. महिला ने उस समय बताया था कि टीआई ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की है. इस घटना की तस्दीक के लिए उसने अंजलि चौहान और संगीता चंदेल से थाने के बाहर खड़े होकर केबिन से निकलते हुए वीडियो भी बनवाया था. साथ ही फरियादी महिला ने टीआई के साथ हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप भी महिला पुलिस को सौंपा था. बाद में वह ऑडियो क्लिपिंग में अपनी आवाज होने से भी मुकर गई.

जेएमएफसी मयूरी गुप्ता ने फरियादिया और साक्षियों के बयान पलटने के कारण टीआई को दोनों धाराओं से दोषमुक्त कर दिया. अब टीआई की दोबारा शासकीय सेवा में लौटने की संभावना बढ़ गई है. उनके रिटायरमेंट में कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में कोर्ट ने टीआई को दोषमुक्त (KN Tripathi Acquitted From Court) कर बड़ी राहत दे दी है. हालांकि, टीआई के ऊपर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ कोर्ट ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details