ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ा निशाना साधा है. कमलनाथ ने 15 महीनें का हिसाब देने को लेकर सीएम शिवराज को मुंह चलाने वाला बताते हुए कहा कि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है. साथ भाजपा की विकास यात्रा को लेकर भी निशाना साधा. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने से लेकर उमा भारती के आंदोलन के बीच कांग्रेस में आने को लेकर भी बड़ी बात कही.
215 महीने का हिसाब: कमलनाथ ने कहा कि आज शुभ दिन है, संत रविदास जी की जयंती है, मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं परंतु एक और कारण से आज का दिन विशेष है क्योंकि आज मध्यप्रदेश में भाजपा की विकास यात्रा की शुरुआत हुई है. शिवराज जी 190 महीने मुख्यमंत्री रहे हैं 215 महीने भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है और शिवराज सिंह चौहान को इन 190 महीनों का हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने मुंह चलाने के अलावा प्रदेश में और क्या काम किया, क्योंकि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है. पीसीसी चीफ ने कहा कि मुझसे प्रश्न पूछते हैं कि मैंने 15 महीनों में क्या किया 15 महीनों के लिए मैं मुख्यमंत्री था जिसमें से ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में गए और साडे 11 महीने का हिसाब मैं देने के लिए तैयार हूं
भाजपा के राज में सत्यानाश: कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता मेरी गवाह है पर भाजपा के राज में किस तरह से सत्यानाश हुआ, हमारे नौजवानों के भविष्य का, हमारे कृषि क्षेत्र का, हमारे छोटे व्यापारियों का, मध्य प्रदेश की जनता इस बात की भी गवाह है. कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने हाल ही में छठवा इन्वेस्टर सम्मिट किया हर आयोजन में यह बातें कहीं गई कि इतने लाख रुपए का निवेश आएगा उतने लाख रुपए का निवेश आएगा पर सच्चाई यह है कि 18 साल में 100 रुपए में से 30 पैसा निवेश मध्यप्रदेश में आया मतलब भारत के कुल निवेश का 0.3 प्रतिशत. मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधि घट गई है.