ग्वालियर। शहर के इंटक मैदान में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'शिवराज सरकार के 15 सालों में बेरोजगारी, दलित, महिला उत्पीड़न में प्रदेश नंबर वन हो गया है.'
कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना कमलनाथ ने कहा कि, 'वृद्धावस्था पेंशन में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी. इसके अलावा किसानों का कर्जा माफ किया, जिसे अब शिवराज सिंह चौहान ने भी स्वीकारा है.' उन्होंने यह भी कहा, 'बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के खेल में माहिर हैं. बयानों को लेकर कई दिन तक उन पर हमला होता रहा, जबकि प्रदेश की बेरोजगारी बीजेपी और उनके नेताओं को दिखाई नहीं दी. आज का युवा बेरोजगार है, जिसकी स्थिति देखकर रातों को नींद तक नहीं आती है.'
पढ़े:पूर्व सीएम कमलनाथ ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- 15 साल से झूठ बोल रहे सीएम शिवराज
जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते वक्त कमलनाथ ने बीजेपी को चुनौती दी थी, 'वह उनसे 11 महीने के कामकाज का हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन वह पहले अपने 15 साल का हिसाब दें कि किस तरह से उन्होंने मध्य प्रदेश को एक पिछड़ा राज्य बनाकर रख दिया है. अगर शिवराज में हिम्मत है, तो सामने आकर मंच पर बहस करें.'
इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, 'युवा कमीशन बाजी और ठेका प्रथा नहीं चाहता है, वह तो काम मांगता है.' उन्होंने मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा, 'ग्वालियर कभी अच्छे शहरों में गिना जाता है, लेकिन बीजेपी ने उद्योग और धंधों को चौपट कर दिया है.'
रैली को आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी संबोधित किया, उन्होंने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, 'कमलनाथ को विधायक प्रवीण पाठक के अनुरोध पर घोषणा करनी पड़ी थी कि, कांग्रेस से बगावत करने वालों को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा.'