ग्वालियर। संभाग के सबसे बड़े जयारोग्य में स्थित कमलाराजा अस्पताल की हालत भी वहां पर भर्ती मरीजों जैसी ही दिखाई देती है. अस्पताल की व्यवस्थाएं इस हद तक खराब हो चुकी हैं कि जेएएच प्रबंधन को बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं की स्थिति भी नजर नहीं आ रही है. तभी पिछले पचास दिन से खराब पड़ी लिफ्ट के चलते गर्भवती महिलाओं को सीढ़ियों से तीन मंजिल तक आना-जाना पड़ता है.
अंचल के सबसे बड़े महिला अस्पताल में कई महीनों से लिफ्ट खराब, सीढ़ियां चढ़ने को मजबूर गर्भवती महिलाएं
ग्वालियर के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के कमलाराज अस्पताल की लिफ्ट खराब पड़ी है. जिसके चलते बीमार और गर्भवती महिलाओं को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यही नहीं इन महिलाओं को ऊपर ले जाने के लिए कोई वार्ड बॉय या अस्पताल का कर्मचारी भी सहायता नहीं करता है. गर्भवती महिला के परिजन कितनी मुश्किल से तीन मंजिल तक लेकर जाते हैं. इसे चढ़ने-उतरने के दौरान मरीज के साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है.
मरीजों के परिजनों के मुताबिक ये लिफ्ट करीब दो माह से खराब पड़ी है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लिफ्ट के पुर्जे यहां नहीं मिलते हैं और लिफ्ट काफी पुरानी हो चुकी है. नई लिफ्ट लगवाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. जल्दी ही नई लिफ्ट लगवाने की व्यवस्था की जाएगी.