ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह उनसे 15 महीने का हिसाब पूछते हैं, लेकिन वे अपने 15 साल का हिसाब देने से बचते हैं. यदि उनमें नैतिकता और हिम्मत है तो आमने सामने मंच पर बहस करके देख लें कि किस तरह से उन्होंने मध्यप्रदेश को बेरोजगारी महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार सहित किसानों की आत्महत्या के मामले में नंबर एक बना रखा था.
ग्वालियर के कोटेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने आए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज होना नकारा साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन वे यह बात भूल जाते हैं कि 15 साल के शासनकाल में उन्होंने ग्वालियर को प्रदेश में चौथे नंबर पर खिसका दिया है. जो ग्वालियर कभी मध्यप्रदेश की पहचान था.