ग्वालियर। ग्वालियर जिले के मालनपुर इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सालों से एक ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा हुआ है. इस ऑक्सीजन प्लांट को फिर से शुरु करने के लिए ई टीवी भारत द्वारा चलाई गई मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. ऑक्सीजन प्लांट को शुरु करने के लिए शिवराज सरकार के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने आश्वासन दिया है. जिसके बाद इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर कहा है कि मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में एमपी आयरन एंड स्टील कंपनी है, जो कि पिछले कुछ वर्षों से बंद है. इस कंपनी के प्रांगण में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थित है. मुझे स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लांट 90 मिट्रीक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादित करता था.
- कमलनाथ ने आगे कहा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि यह कंपनी वर्तमान में प्रदेश सरकार के स्वामित्व में है, यदि सरकार पहल कर यहां ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारंभ करें तो वर्तमान संकट काल में इससे लगा ग्वालियर चंबल क्षेत्र ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर बन सकता है.