ग्वालियर।इस समय ग्वालियर चंबल अंचल की विधानसभाओं में सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमान संभाली हुई है. लेकिन बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जिनका चंबल अंचल गढ़ माना जाता है, वे ही इस अंचल से गायब नजर आ रहे हैं. सिंधिया की चंबल-अंचल से गुमशुदगी के सवाल पर बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने कहा कि सारे नेता एक ही विधानसभा में इकठ्ठे नहीं हो सकते हैं.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि सभी नेता एक ही जगह इकठ्ठे नहीं हो सकते, इसलिए हर विधानसभा में एक-एक नेता जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इमरती देवी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी नहीं है, उनके पास सिर्फ कमलनाथ ही नेता बचे हैं. वहीं बीजेपी में नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी नाराज नहीं है, सब अच्छे से काम कर रहे हैं.