ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिन के ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी सिंधिया की वजह से ग्वालियर चंबल में दखल नहीं दिया. लेकिन अब यहां विकास की एक नयी इबारत लिखी जाएगी.
कमलनाथ का BJP पर निशाना, 'शिवराज की हिम्मत कैसे होती है मुझसे 15 महीनों का हिसाब मांगने की' - ग्वालियर न्यूज
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चलते दोनों ही पार्टियां ग्वालियर चंबल की जनता को लुभाने में लगी हैं, इसी के चलते कमलनाथ भी दो दिन के ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व सीएम कमलनाथ
जानिए कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें-
- कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया की वजह से ग्वालियर चंबल का विकास नहीं हो पाया. लेकिन अब परिस्थितियां बदल गईं हैं और इस स्थिति में ग्वालियर चंबल उनकी प्राथमिकता रहेगी.
- पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि जब पहले MP की बात करते थे तो ग्वालियर की बात जरूर होती थी, मध्यप्रदेश की पहचान ग्वालियर था, लेकिन पिछले कुछ सालों में ग्वालियर चंबल उपेक्षाओं का शिकार रहा है.
- कमलनाथ ने कहा कि ये उपचुनाव कोई आम चुनाव नहीं है, ये ग्वालियर चंबल के भविष्य का चुनाव है. कांग्रेस का प्रयास रहेगा कि ग्वालियर चंबल में विकास का एक इतिहास बनाया जाए.
- कमलनाथ ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता बीजेपी और शिवराज सिंह की कैसे हिम्मत होती है, मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने की. जो खुद 15 साल का हिसाब नहीं दे पाए.
- पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में वोट से सरकार बनाई थी, नोट से नहीं, आज की बनी सरकार नोट की सरकार है और हमारे प्रजातंत्र और संविधान के साथ खेल हुआ है.
- बीजेपी ने घोषणाओं और कलाकारी की राजनीति की है. बीजेपी मुझ पर आरोप लगाती है, मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक कोई उंगली नहीं उठा पाया.
- कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश के भविष्य के चुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर समझ जाएगी की जिस राजनीति से वो टिके हैं, वो अब टिकने वाली नहीं है,
- कमलनाथ ने अपने कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब पर कहा है कि यहां आय हुए लोग और लाए हुए लोगों में अंतर होता है, ये सरकारी भीड़ नहीं है.
- उन्होंने कहा मैंने अपने राजनीतिक जीवन में चेहरे देखें हैं, मेरे से ज्यादा कोई चुनाव लड़ा नहीं और जीता नहीं और मेरे से ज्यादा चुनाव किसी ने लड़वाए नहीं हैं.
- उपचुनाव में टिकट के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि टिकट तो उसी को मिलेगा जिसे जनता चाहती है.