ग्वालियर।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ग्वालियर दौरा शनिवार को खत्म हो गया. शनिवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में राजनीति में बहुत परिवर्तन आ गया है, वो पिछले 40 सालों से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने अलग-अलग चुनाव के रूप भी देखे हैं, लेकिन ऐसा परिवर्तन नहीं नहीं देखा, ऐसे में हमे संभल के चलने की जरूरत है.
ग्वालियर चंबल की जनता से कमलनाथ की अपील, कहा- राजनीतिक परिवर्तन को समझना बेहद जरूरी - understand political change
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चलते दोनों ही प्रमुख दल ग्वालियर चंबल की जनता को लुभाने में जुटे हैं. इसी के चलते कमलनाथ भी दो दिन के ग्वालियर चंबल के दौरे पर हैं, शनिवार को उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने के लिए कहा है. पढ़िए पूरी खबर..
कमलनाथ ने कहा कि इस परिवर्तन को जो लोग नहीं समझेंगे, वो धोखा खा जाएंगे और फिर ऐसे लोगों को अपना समर्थन दे देंगे, जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में परिवर्तन का दौर है, इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. यदि पार्टी के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी परिवार में जाए तो हर सदस्य से बात करें और अलग-अलग समर्थन मांगे. पहले की तरह मुखिया के आश्वासन से संतुष्ट होकर नहीं लौटे. नहीं तो हमारे साथ धोखा हो सकता है.
ग्वालियर के व्यापार मेला परिसर स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में कांग्रेस के ब्लॉक सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत से उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाएं, क्योंकि इस बार जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिलने की उम्मीद है. इसलिए लोगों के बीच जाएं और सभी से बात कर कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन जुटाएं.